All-India Vaishya Parichay Sammelan 2024: वैश्य समाज का दो दिवसीय अखिल भारतीय वैश्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन 21 सितंबर से होने जा रहा है। जो 22 सितंबर तक चलेगा। ये सम्मेलन इंदौर में होगा।
जिसमें देश-विदेश से 7 हजार से ज्यादा प्रत्याशी शामिल होंगे।
अखिल भारतीय वैश्य परिचय सम्मेलन कहां होगा
आपको बात दें अखिल भारतीय वैश्य परिचय सम्मेलन (All India Vaishya Parichay Sammelan 2024 Date) इंदौर के स्कीम नंबर 71 स्थित दस्तूर गार्डन में होगा। जिसमें समाज के 25 से अधिक फील्ड से जुड़े युवक-युवति शामिल होंगे।
सम्मेलन में अब तक 7 हजार रजिस्ट्रेशन
समाज के परिचय सम्मेलन में शादी करने के लिए प्रत्याशियों द्वारा रजिस्ट्रेशन (All India Vaishya Parichay Sammelan 2024 Ragistration) कराया जाता है। इसमें अभी तक देश-विदेश से 7 हजार से ज्यादा एंट्रीज आ चुकी हैं। इनमें से ज्यादातर प्रविष्टियों को परिचय पुस्तिका में स्थान दिया जा चुका है।
80 प्रत्याशी उच्च शिक्षा प्राप्त
आपको बता दें सम्मेलन में अभी तक जो प्रविष्टियां आई हैं उसके अनुसार कुल आवेदन में से 80 प्रतिशत ऐसे प्रत्याशी हैं जिन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की है। जिसमें डॉक्टर्स, सीए, इंजीनियर्स, एमसीए (MCA) , एमबीए (MBA) हैं।
व्यवस्थाओं को अंतिम रूप
म.प्र. वैश्य कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल, समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, पवन सिंघानिया मोयार एवं अविनाश ओएस्टर के मार्गदर्शन में सम्मेलन की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है। बारिश के मौसम को देखते हुए वाटर प्रूफ पांडाल निर्माण किया गया है।
इनके लिए परिचय के लिए खास स्टूडियो
आपको बता दें जो मंच पर अपना परिचय नहीं देना चाहते हैं उनके लिए एक विशेष स्टूडियो भी बनाया जा रहा है, जिसमें बैठकर 15 से 20 ऐसे प्रत्याशी अपना परिचय दे सकेंगे। रिश्ते तय कराने के लिए विभिन्न समाजों की समितियां भी गठित की गई हैं।
समाज के ये लोग होंगे शामिल
आपको बता दें इस माहेश्वरी समाज के सम्मेलन में जैन, माहेश्वरी, अग्रवाल, खंडेलवाल शामिल होंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश मित्तल, प्रमुख संयोजक अरविंद बागड़ी, समन्वयक धीरज खंडेलवाल, संयोजक राजेश गर्ग और शिव जिंदल ने बताया कि सम्मेलन के लिए जो 7 हजार से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं, उनमें माहेश्वरी, जैन, अग्रवाल, खंडेलवाल, नागर चित्तौड़ा, गहोई वैश्य, पोरवाल, विजयवर्गीय, नीमा, पोरवाल पुरवार, गंगराड़े सहित करीब 25 घटकों के प्रत्याशी पहली बार एक मंच पर आकर अपने लिए श्रेष्ठ एवं योग्य जीवन साथी का चयन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Mahalaxmi Vrat 2024 Date: महालक्ष्मी व्रत की तिथि को लेकर न हों कंफ्यूज, यहां जानें क्या है सही तिथि