हाइलाइट्स
-
स्मार्ट सिटी 2.0 योजना में बिलासपुर का चयन
-
CG से केवल बिलासपुर को किया गया शामिल
-
2.0 योजना में शामिल होंगे शहर के सभी 70 वार्ड
CG Smart City Project: छत्तीसगढ़ वासियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्मार्ट सिटी 2.0 योजना के फेस 2 में प्रदेश के बिलासपुर शहर का चयन हुआ है।
इस बात कि घोषणा आज केंद्रीय केंद्रीय आवासन एवं शहरी मंत्री हरदीप पूरी ने कि है। बता दें इस स्मार्ट सिटी 2.0 योजना के अंतर्गत देश के लगभग 100 स्मार्ट शहरों का चयन हुआ है।
जिसके दूसरे फेज में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर को चुना गया है।
सालिड वेस्ट मैनेजमेंट पर होगा काम
इस स्मार्ट सिटी 2.0 योजना में केंद्र शासन द्वारा मिले 135 करोड़ से सालिड वेस्ट मैनेजमेंट पर कार्य किया जाएगा. इस बजट के अंदर शहर को पर्यावरण अनुकूल, ग्रीन और स्वच्छ शहर बनाने का लक्ष्य है.
छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के 70 वार्डों को शामिल किया गया है.इन 70 वार्डों में योजना के अंतर्गत वार्डों में स्वच्छता का कार्य किया जाएगा. यह स्मार्ट सिटि 2.0 योजन लगभग 5 साल चलेगी.
2015 में शामिल हुए थे 98 शहर
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर 2015 में स्मार्ट सिटी चुनौती के लिए राज्यों द्वारा 98 शहरों को नामांकित किया गया था.
सौ शहरों को नामांकित किया जाना था, लेकिन जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश ने एक भी स्लॉट का उपयोग नहीं किया. पश्चिम बंगाल से भाग लेने वाले सभी शहरों महाराष्ट्र से मुंबई और नवी मुंबई ने नामांकन वापस ले लिया गया था.