Brazil Plane Crash: ब्राजील में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर प्लेन क्रैश होने की वजह से प्लेन में मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई।
इस हादसे में 61 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा प्लेन गिरने से एक घर भी क्षतिग्रस्त हो गया। दरअसल, विमान साओ पाउलो राज्य के विन्हेडो में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और कथित तौर पर एक आवासीय क्षेत्र में गिरा।
इस हादसे में दो घर क्षतिग्रस्त हुआ है, उसमें कोई भी घायल नहीं हुआ है।
प्लेन में मौजूद थे 62 लोग
जानकारी के मुताबिक इस प्लेन में 62 लोग मौजूद थे। पहले खबर आई थी कि सभी 62 लोगों की मौत हो गई, लेकिन बाद में एयरलाइन ने मृतकों की संख्या 61 बताई। वोएपास ने एक बयान में कहा कि ‘कंपनी को यह बताते हुए खेद है कि फ्लाइट 2283 में सवार सभी 61 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।’
विमान में थे 57 यात्री
इस प्लेन में 57 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। ये हादसा कैसे हुआ इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
खबर अपडेट हो रही है…