Aligarh: जानिए कौन है ‘मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते’ गाने पर डांस करने वाली हेमा शर्मा, युगांडा से है रिश्ता

Aligarh: जानिए कौन है ‘मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते’ गाने पर डांस करने वाली हेमा शर्मा, युगांडा से है रिश्ता

Aligarh: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीजियोज़ वायरल होते रहते है जिनमें से कुछ तो लोगों का ध्यान अपनी ओर ज्यादा ही खींच लेते है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खूब वीडियो वायरल हो रहा है जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का बताया जा रहा है। वीडियो में एक महिला बर्थडे पार्टी में एक गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है। यही वजह है कि इस वीडियो को अब तक लाखों लोग ने देख लिया है।

जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिख रही महिला का नाम हेमा शर्मा है। वह मूल रूप से मुरादनगर की रहने वाली हैं, लेकिन उनके पति युगांडा में नौकरी करते हैं, इसीलिए वह अब अपने पति के साथ युगांडा में रहती हैं। वह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज यादव के यहां एक निजी बर्थडे पार्टी फंक्शन में पहुंची थी। पार्टी के दौरान वहां मौजूद लोगों ने उनसे एक गाने पर डांस की फरमाईस कर डाली फिर क्या था। उन्होंने लोगों का मनोरंजन करने के लिए डांस कर डाला है। वो भी एक बेहद जबरदस्त गाने पर। गाने के बोल कुछ इस प्रकार है- मेरे स्वीटू, मेरे शोना, मेरे मजनू, मेरे हसबैंड मुझे प्यार नही करते..। देखें वायरल वीडियो...

वीडियो वायरल होने के बाद हेमा शर्मा का कहना है कि अलीगढ़ की जनता ने उन्हें इतना प्यार दिया है, उन्हें कभी विश्वास नहीं था। वहीं इस वीडियो के माध्यम से अब उनकी एक अलग पहचान बन गई है। बता दें कि हेमा शर्मा साल 2015 से फिल्मी दुनिया में काम कर रही हैं और उन्होंने धर्मेंद्र के साथ 2017 में यमला पगला दीवाना और दबंग-3 जैसी कई नामचीन फिल्मों में काम किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article