/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-08-17-at-3.35.18-PM.jpeg)
लखनऊ। इलाहाबाद और फैजाबाद जिले का नाम बदलने के बाद उत्तर प्रदेश के तीन और जिलों का नाम बदलने की कवायद फिर से शुरू हो गई। इसके तहत अलीगढ़ जिले का नाम 'हरिगढ़', मैनपुरी का नाम 'मयन ऋषि' के नाम पर मयन नगर रखने का प्रस्ताव जिला पंचायत में पास हो गया है। जिसके मुताबिक, जल्द ही इन दोनों जिलों के नाम बदले जा सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ जिले में सोमवार यानी 16 अगस्त को जिला पंचायत की बोर्ड बैठक हुई। बैठक में जिला पंचायत सदस्य केहरी सिंह और उमेश यादव ने अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव रखा, जो सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया। वहीं, मैनपुरी में भी जिला पंचायत के सदस्यों ने मयन ऋषि की तपोभूमि होने के चलते मैनपुरी का नाम मयन नगर रखने का प्रस्ताव रखा।
बैठक के दौरान मैनपुरी का नाम बदले जाने का लेकर कुछ जिला पंचायत सदस्यों की ओर से विरोध भी किया गया। लेकिन, सदस्यों के बहुमत मिलने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना भदौरिया ने मैनपुरी का नाम मयन नगर रखने का प्रस्ताव पास कर दिया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us