Alien Base: अमेरिका में एक शख्स ने दावा किया है कि अमेरिका में एक जगह पर एलियन बेस है। UFO व्हिसलब्लोवर्स से जुड़े डैनी शाहीन नाम के एक शख़्स से दावा किया है कि अमेरिकी सरकार एलियन एक्टिविटी और यूएफओ से सम्बंध रखने की बात को छिपा रही है। उनका कहना है यहां एलियन बेस है।
डैनी का यह भी दावा है कि जहाँ पर एलियन बेस है वहां 100 से अधिक बार UFO आते-जाते देखे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डैनी ने कहा है, एलियन्स अंतरिक्ष से आते हैं और उस स्थान पर पानी से नीचे चले जाते हैं।
ये है एलियन्स का ठिकाना
डैनी ने एक वीडियो जारी कर दो स्थानों (Alien Base) पर एलियन्स के सटीक स्थान के बार में बताया है। उन्होंने दावा किया है कि वे दूर दराज के पहाड़ी क्षेत्रों पर सभी लोगों की नज़रों से दूर रहते हैं। साथ ही वे हमारे ग्रह के समुद्र तल के नीचे भी रहते हैं। उनका एक ठिकाना कैलिफोर्निया में लॉस एंजिल्स के दक्षिण में बाजा के ठीक नीचे, ग्वाडालूप नाम के स्थान पर है।
देखे गए हैं 100 से ज्यादा UFO
डैनी ने कहा है, इस ठिकाने की निगरानी के लिए यूएसएस निमित्ज को वहां रखा गया था और उन्होंने 100 से अधिक यूएफओ को आते-जाते, अंतरिक्ष से नीचे आते और उस स्थान पर पानी के नीचे जाते हुए देखा है।
यूएसएस निमित्ज बैटल ग्रुप से जुड़ी परमाणु पनडुब्बियों द्वारा पानी के नीचे इनकी निगरानी की जा रही है। डैनी का दावा है कि उन्होंने इसका विश्लेषण किया है।
उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि वहां नीचे एक ठिकाना (Alien Base) है। डैनी द्वारा बताए गए द्वीप की आबादी सिर्फ 15 से 213 लोगों की है। यह कई दुर्लभ जानवरों का भी घर है। हालांकि इस तरह के कोई भी एलियन की पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू: इन जिलों के 67 हजार अभ्यर्थी लेंगे भाग, एक महीने तक चलेगी Recruitment