Alia Bhatt कोरोना से हुई संक्रमित, बीते दिनों उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर हुए थे कोविड पॉजिटिव

मुंबई। (भाषा) अभिनेत्री आलिया भट्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गयी हैं और घर पर पृथक-वास में हैं। आलिया (28) ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी और अपने प्रशंसकों को बताया कि वह डॉक्टरों द्वारा दी गयी सलाह का पालन कर रही हैं।
Actor Alia Bhatt (in file photo) tests positive for #COVID19 and will remain under home quarantine, the actor confirms via Instagram pic.twitter.com/sek4qTjACf
— ANI (@ANI) April 1, 2021
आलिया ने पोस्ट किया, ‘‘मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गयी हूं। मैंने खुद को सबसे अलग कर लिया है और घर पर पृथक-वास में रहूंगी।’’ अदाकारा ने लिखा, ‘‘मैं चिकित्सकों द्वारा दी गयी सभी हिदायतों का पालन कर रही हूं। आपके प्यार और सहयोग के लिए आभारी हूं। सुरक्षित रहिए और अपना ख्याल रखिए।’’ इससे पहले आलिया के मित्र और अभिनेता रणबीर कपूर तथा फिल्मकार संजय लीला भंसाली कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे। आलिया ने 11 मार्च को जांच करायी थी लेकिन उनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी।