Alia Bhatt ने किया अपने प्रोडक्शन हाउस का ऐलान

Alia Bhatt ने किया अपने प्रोडक्शन हाउस का ऐलान, Alia Bhatt announced her production house

Alia Bhatt ने किया अपने प्रोडक्शन हाउस का ऐलान

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अब एक्टिंग के साथ-साथ फिल्में भी प्रोड्यूस करेंगी. पिता और बड़ी बहन की राह चलते हुए आलिया भट्ट (Alia Bhatt Production House) ने अपना प्रोडक्शन हाउस खोल लिया है जिसके बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया. आलिया (Alia Bhatt As Producer) की इस नई शुरुआत को लेकर उन्हें खूब बधाइयां मिल रही हैं.

प्रोडक्शन हाउस का ऐलान​​​​​​​ कर बहुत खुश हूं
आलिया ने पोस्टर शेयर कर लिखा, "मुझे अपने प्रोडक्शन हाउस 'इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस' का ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है। आइए हम आपको टेल्स बताते हैं। हैप्पी टेल्स, वॉर्म एंड फजी टेल्स, रियल टेल्स, टाइमलेस टेल्स।" आलिया अब एक्टिंग के अलावा जल्द ही फिल्में प्रोड्यूस करते भी नजर आएंगी।

2019 में कही थी प्रोडक्शन हाउस खोलने की बात
​​​​​​​
आलिया ने 2019 में ही बता दिया था कि वे जल्द ही अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलेंगी। उनके प्रोडक्शन हाउस का पोस्टर बेहद मजेदार है। येलो कलर के इस पोस्टर में 2 बिल्लियां दिखाई दे रही हैं। आलिया को खुद भी बिल्लियां बहुत पसंद हैं, इसलिए उन्होंने पोस्टर में भी बिल्लियां को शामिल किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article