Alia Bhatt : आलिया ने व्यक्त की अपनी चाहत बताया इस तरह की फिल्मों में काम करना चाहती है

Alia Bhatt : आलिया ने व्यक्त की अपनी चाहत बताया इस तरह की फिल्मों में काम करना चाहती है Alia Bhatt: Alia expressed her desire to work in these types of films

Alia Bhatt : आलिया ने व्यक्त की अपनी चाहत बताया इस तरह की फिल्मों में काम करना चाहती है

मुंबई। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सिनेमा जगत में 10 साल पूरे होने पर कहा है कि वह ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनकर अभिनय में अपनी काबिलियत साबित करते रहना चाहती हैं, जो उनका उत्साहवर्धन करती रहें। फिल्मकार महेश भट्ट और अभिनेत्री सोनी राजदान की बेटी आलिया (28) ने साल 2012 में आई 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में मुख्य भूमिका के साथ फिल्म जगत में पहला कदम रखा था। इस फिल्म के जरिये अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने भी पदार्पण किया था। अभिनेत्री ने कहा कि जब उन्होंने फिल्म जगत में कदम रखा था तो वह एक अभिनेत्री के रूप में अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाने की इच्छुक थीं।

इन्हें करना भी आसान नहीं है

उन्होंने कहा, ''...(इसलिये) मैंने चुनौतीपूर्ण और कम सुरक्षित भूमिकाएं चुनीं।'' ''हाईवे'', ''उड़ता पंजाब'', ''डियर ज़िंदगी'', ''राज़ी'' और ''गली बॉय'' जैसी फिल्मों में सराहनीय अभिनय करने वाली भट्ट ने कहा कि वह चरित्र-उन्मुख और भरपूर मनोरंजन पर आधारित फिल्मों में काम करना चाहती हैं। आलिया ने यहां 'पीटीआई-भाषा' को दिये साक्षात्कार में कहा, “अब, जीवन के इस मोड़ पर मैं चरित्र-उन्मुख और सामूहिक मनोरंजन की फिल्मों में काम करना चाहती हूं क्योंकि इन्हें करना भी आसान नहीं है।

सिर्फ फिल्मों का आनंद लेना चाहती हूं

मैं पहले खुद को और फिर दुनिया को यह साबित करना चाहती थी कि मैं अभिनय कर सकती हूं और ऐसा हुआ था और ऐसा होता रहेगा। मैं लोगों को निराश नहीं करूंगी।''उन्होंने कहा, “अब से, मैं सिर्फ फिल्मों का आनंद लेना चाहती हूं। इसका मतलब है: 'मैं ऐसी फिल्मों में काम करूंगी जो मेरे दिल के करीब हो'। मैं एक ऐसी फिल्म करूंगी जो मुझे हर बार आगे बढ़ने की ऊर्जा प्रदान करे, एक ऐसी फिल्म जो मुझे सेट पर जाने के लिए प्रेरित करे। यही मेरी इच्छा है, जिससे मुझे खुशी मिलती रहेगी।''

जी ले जरा को लेकर भी उत्साहित हैं

उन्होंने कहा, ''मुझे इंडस्ट्री में 10 साल हो गए हैं और मेरी अगली 10 साल की योजना अपना प्रोडक्शन हाउस बनाने की है।'' आलिया अपनी आगामी फिल्म 'जी ले जरा' को लेकर भी उत्साहित हैं, जिसमें प्रियंका चोपड़ा जोनास और कैटरीना कैफ भी अभिनय करती नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर करेंगे। उन्होंने अपनी बहन जोया अख्तर और रीमा कागती के साथ फिल्म का सह-लेखन किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article