Ali Fazal: अंतरिक्ष पर बनने वाली फिल्म में नजर आएंगे एक्टर, सामने आया पहला लुक

मुंबई। अभिनेता अली फज़ल ने बृहस्पतिवार को अपनी आगामी फिल्म की पहली झलक जारी की , जिसका निर्देशन आरती कदव करेंगी। अली ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह एक अंतरिक्ष यात्री की वेशभूषा में दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता ने कहा कि उनकी आगामी फिल्म का विषय ऐसा है, जिस पर अब तक कोई फिल्म नहीं बनाई गयी है और वह इसे दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
अली (35) ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘‘ हमने एक बहुत ही बड़े विषय को इस फिल्म के जरिए समेटने की कोशिश की है, मुझे उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे।’’ इस फिल्म के शीर्षक की घोषणा अब तक नहीं की गयी है और यह अंतरिक्ष विज्ञान संबंधी विषय पर आधारित होगी।
View this post on Instagram