भोपाल: राजधानी में मौसम पल-पल अपना स्वरुप बदल रहा है। कभी धूप तो कभी तेज बारिश का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में आगामी 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
अति भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को होशंगाबाद संभाग के साथ डिंडोरी, विदिशा, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, जबलपुर और रायसेन जिले में अति भारी बारिश हो सकती है।
भारी बारिश की संभावना
रीवा, अनुपपूर, कटनी, छिदवाड़ा, दमोह, सागर, छतरपुर, सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
बारिश के साथ गरज चमक की संभावना
भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, होशंगाबाद, सागर, और चंबल संभागों के जिलों के कई स्थानों पर अति भारी बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली भी गिर सकती है।
राजधानी में गुरूवार देर शाम तेज बारिश शुरू हुई। मूसलाधार बारिश से कुछ ही देर में झीलों का शहर भोपाल तरबतर हो गया।