NEET Paper Leak News: नीट यूजी 2024 परीक्षा लीक मामले में बिहार और उत्तर प्रदेश के बाद जांच महाराष्ट्र पहूंच चुकी है। यहां पर पुलिस ने दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया है। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। उधर, सीबीआई ने NEET एग्जाम पेपर लीक मामले में शिक्षा मंत्रालय की शिकायत के बाद रविवार (23 जून) को FIR दर्ज कर ली गई। सीबीआई ने आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120बी (साजिश करने) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
हिरासत में लिए गए दोनों शिक्षकों में से एक लातूर और दूसरा सोलापुर में जिला परिषद स्कूल शिक्षक हैं। साथ ही दोनों आरोपी लातूर में एक निजी कोचिंग सेंटर भी चलाते हैं। नांदेड़ एटीएस की टीम ने शनिवार रात को दोनों कोचिंग सेंटर संचालकों को गिरफ्तार किया है और सख्ती से दोनों से पूछताछ की जा रही है।
वहीं, महाराष्ट्र से भी पेपर लीक मामला सामना आने के बाद माना जा रहा है कि यह गिरोह न सिर्फ कुछ राज्यों में बल्कि पूरे देश में फैसला हुआ है। शनिवार को बिहार पुलिस ने झारखंड से पांच आरोपियों को नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया था।
नांदेड़ एटीएस की टीम ने लातूर जिले में दो जगहों पर छापेमारी के दौरान जिला परिषद के दोनों शिक्षकों को हिरासत में लिया है। एटीएस ने संजय तुकाराम जाधव और जलील उमरखां पठान नाम के दो शिक्षकों को हिरासत में लिया है। एटीएस को शक है कि नीट पेपर लीक मामले में यह दोनों शामिल थे। वहीं, इस मामले की जांच सीबीआई भी कर रही है।
लातूर के निजी कोचिंग सेंटर्स चलाते थे दोनों शिक्षक
बता दें कि लातूर जिले में बड़ी संख्या में छात्र कई तरह की परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा संख्या जेईई और नीट तैयारी करने वाले छात्रों की हैं। यही, एक वजह है कि लातुर जिले में अधिक संख्या में कोचिंग सेंटर्स संचालित किए जाते हैं।
वहीं, पुलिस को शक है कि नीट पेपर लीक मामले के तार कही ना कही लातूर जिले से भी जुड़े हैं, जिसके बाद शक के बिनाह पर इन दोनों शिक्षकों को शनिवार रात हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। एटीएस के द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी यहीं पर अपना कोचिंग सेंटर्स का संचालन किया करते हैं।
दिल्ली पुलिस ने एटीएस को दी टिप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नांदेड़ एटीएस को दिल्ली पुलिस की तरफ से अलर्ट किया गया था। उसके बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों शिक्षकों को हिरासत में लिया और पेपर लीक मामले में सवाल-जवाब कर रही है। साथ ही इन दोनों शिक्षकों से बिहार, गुजरात और झारखंड से गिरफ्तार किए गए आरोपियों से संबंधों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
बिहार-गुजरात में नकल को लेकर गिरफ्तारी
बता दें कि बिहार पुलिस ने नीट पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपी के फ्लैट से प्रश्नपत्र प्राप्त हुआ थी। वहीं, पुलिस आरोपियों की नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग के माध्यम से इस मामले को सुलाझाने की कोशिश कर रही है।
सरकार का मानना है कि बिहार में हुआ पेपर लीक मामला स्थानीय है। वहीं, गुजरात के गोधरा में भी पेपर लीक होने की बातों से भी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने भी साफ इंकार किया है।
गुजरात को पेपर लीक मामले पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान ने कहा कि गुजरात का मामला पेपर लीक का नहीं है, नकल करने की कोशिश करते हुए पाए जाने पर 30 छात्रों को परीक्षा देने नहीं दी गई थी। जबकि देशभर में 63 अन्य छात्रों को अनुचित साधनों का परीक्षा के दौरान उपयोग करने के कारण परीक्षा से वंचित रखा गया था।
ये भी पढ़ें- Who Is New NTA DG: कौन हैं रिटायर्ड IAS अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला, IIT टॉपर से लेकर UPSC तक का सफर; जानें सबकुछ
ये भी पढ़ें- NEET UG RE Exam: SC के आदेश के बाद आज ये कैंडिडेट्स देंगे फिर परीक्षा, NTA और शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी रहेंगे मौजूद