Bank के ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना: आपका भी है अकाउंट तो तुरंत कर लें ये काम, एक महीने बाद बंद हो जाएंगे ऐसे अकाउंट

Punjab National Bank Alert: पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों के लिए अहम सूचना जारी की है। साथ ही उन खातों को लेकर अलर्ट जारी किया है ।

Bank के ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना: आपका भी है अकाउंट तो तुरंत कर लें ये काम, एक महीने बाद बंद हो जाएंगे ऐसे अकाउंट

Punjab National Bank Alert: पंजाब नेशनल बैंक (PNB Customer Alert) ने ग्राहकों के लिए अहम सूचना जारी की है। साथ ही उन खातों को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिनमें पिछले 3 वर्ष से कोई भी लेनदेन नहीं हुआ है, न ही कोई बैलेंस है।

30 दिनों के भीतर इन इनकॉर्पोरेटिव और डॉर्मन्ट अकाउंट (Incorporated and dormant account)  को बंद कर दिया जाएगा। बैंक ने खातों इन खातों के गलत इस्तेमाल के खतरे को रोकने के लिए यह कदम उठाया है।

https://twitter.com/pnbindia/status/1787453857410203784?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1787453857410203784%7Ctwgr%5E315a16acaad39a0a89a93c9f6fefa97a145780bb%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fbusiness%2Fpunjab-national-bank-pnb-alert-these-type-of-account-will-be-close-by-next-30-days-8302658.html

PNB ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।  बैंक की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया है कि खातों की गणना 30 अप्रैल, 2024 के बेस पर की जाएगी यानी तीन साल की गणना 30 अप्रैल 2024 तक की जाएगी। PNB ने यह फैसला अकाउंट्स को दुरुपयोग से बचाने के लिए लिया है।

इन ग्राहकों को बंद हो सकता है बैंक खाता

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से ग्राहकों को नोटिफिकेशन जारी किया है कि जिन लोगों का खाता बीते 3 सालों से एक्टिव नहीं है वो अकाउंट बंद हो सकता है।

PNB के मुताबिक 30 अप्रैल 2024 तक जिस बैंक खाते में पैसे नहीं हैं या फिर कोई account holder बीते 3 साल से खाते का किसी तरह से कोई इस्तेमाल नहीं कर रहा है, तो ऐसे बैंक होल्डर्स का अकाउंट बंद कर दिया जा सकता है।

क्या है वजह?

बीते 3 साल से इनएक्टिव बैंक खाताधारकों (inactive bank account holders) के लिए PNB ने अलर्ट जारी किया है। इस कदम को उठाने के पीछे की वजह बैंक खाते के मिसयूज पर रोक लगाना है। अगर आपने भी अपने बैंक अकाउंट में बीते 3 साल से कोई लेन देन नहीं किया है तो आपका खाता भी बंद हो सकता है।

1 जून के बाद हो जाएंगे बंद

सरकारी बैंक पहले भी इस एक्शन से प्रभावित होने वाले ग्राहकों को सूचित कर चुका है।  इस एक्शन के लिए 30 अप्रैल 2024 को cut-off date तय किया गया है।

यानी अगर किसी खाते में 30 अप्रैल 2024 तक कोई बैलेंस नहीं हुआ और अप्रैल 2021 के बाद अब तक उसमें कोई लोन-देन नहीं हुआ तो उन्हें बंद कर दिया जाएगा। इन खातों को 1 जून 2024 से बंद करने की शुरुआत की जाएगी।

क्या होतें हैं Dormant/Inoperative Accounts

जब लगातार 12 महीनों तक किसी अकाउंट से लेन-देन नहीं किया जाता है तो उसे निष्क्रिय खाता मान लिया जाता है। लेकिन जब लगातार 24 महीने तक यानी दो साल तक अकाउंट से ट्रांजैक्‍शन नहीं किया जाता तो उसे डॉर्मेंट अकाउंट (Dormant Account) की श्रेणी में डाल दिया जाता है।

डॉर्मेंट अकाउंट अकाउंट से न तो आप पैसे निकाल सकते हैं और न ही उसमें जमा कर सकते हैं।  इसे एक्टिव करवाने के लिए आपको बैंक जाना पड़ता है।

खाता चालू रखने के लिए कराएं KYC

बैंक ने कहा, ऐसे सभी खाताधारकों को, जिन्होंने 30 अप्रैल 2024 तक 3 वर्ष से अधिक समय से अपने खाते का operations नहीं किया है और जिनके खाते में जीरो बैलेंस या कोई बैलेंस नहीं है, नोटिस दिया जाता है कि ऐसे सभी खाते इस सूचना के प्रकाशित होने के एक माह के बाद बिना किसी अन्य सूचना के बंद कर दिए जाएगा ।

अगर ग्राहक द्वारा उन्हें संबंधित शाखा में केवाईसी (KYC) दस्तावेत जमा करके सक्रिय करा दिया जाएगा।

इन खातों पर नहीं होगा असर

PNB ने कहा कि डीमैट अकाउंट से जुड़े खाते, सक्रिय स्थायी अनुदेश (active standing instructions) वाले लॉकर, 25 साल से कम आयु के ग्राहक, नाबालिगों के खाते, सुकन्या समृद्धि, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा स्कीम, PMSBY, APY और DBT के लिए खोले गए खाते बंद नहीं किए जाएंगे।

इसके अलावा न्यायालय, आयकर विभाग या अन्य वैधानिक प्राधिकरण के आदेश पर फ्रीज किए गए अकाउंट बंद नहीं होंगे।

पीएनबी के देश भर में करोड़ों ग्राहक

पंजाब नेशनल बैंक लगभग 18 करोड़ ग्राहकों के साथ SBI के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है।  बैंक देश भर में 12,250 से ज्यादा ब्रांच और 13 हजार से ज्यादा ATM के जरिए करोड़ों ग्राहकों को अपनी सेवाएं मुहैया करा रहा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराने में PNB का योगदान महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article