Alcohol in India: देश के कौन से राज्य में सबसे ज्यादा है शराब के शौकीन ? जानिए कही ये आपका राज्य तो नहीं

Alcohol in India: देश के कौन से राज्य में सबसे ज्यादा है शराब के शौकीन ? जानिए कही ये आपका राज्य तो नहीं

Alcohol in India: किसी पार्टी में या शादियों में लोगों को शराब के पैग लगाते तो अक्सर देखा होगा। कोई शराब के शौकीन माने जाते है तो वहीं पर कई ऐसे ही मौकों पर मजे के लिए पीते है। क्या आपने गौर किया है शराब के शौकीनों की संख्या राज्यों में एक जैसी नहीं होती कहीं ज्यादा तो कही कम शराबी मिल ही जाते है। यहां पर हम बात कर रहे है देश के कोने-कोने में मौजूद शराबियों की संख्या की।

रिपोर्ट में है खुलासा

आपको बताते चले कि, इसके लिए रिसर्च की रिपोर्ट की मानें तो, भारत में लगभग 16 करोड़ लोग अल्कोहल का सेवन करते हैं जिनमें 95 फीसदी 18 से 49 वर्ष के बीच की आयु के पुरुष हैं। यहां पर सर्वे कंपनी क्रिसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना काल के साल 2020 में 5 राज्य आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में देश में बिकी कुल शराब का तकरीबन 45 फीसदी सेवन हुआ था। मतलब उस दौरान सबसे ज्यादा शराब बिकी है।

जानें कहां कितने शराबी मौजूद

  • सबसे ज्यादा शराब की खपत वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ का नाम सबसे पहले आता है. लगभग 3 करोड़ जनसंख्या वाले प्रदेश छत्तीसगढ़ की तकरीबन 35.6 फीसदी आबादी शराब का सेवन करती है.
  • त्रिपुरा का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. त्रिपुरा में लगभग 34.7 फीसदी लोग शराब का सेवन करते हैं. जिनमें से करीब 13.7 फीसदी लोग तो नियमित रूप से शराब का सेवन करते हैं.
  •  तीसरे नंबर पर आने वाले आंध्र प्रदेश में लगभग 34.5 फीसदी लोग शराब का नियमित रूप से सेवन करते हैं.
  • इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पंजाब है. लगभग 3 करोड़ की आबादी वाले पंजाब राज्य की 28.5 फीसदी आबादी शराब का सेवन करती है. यहां इनमें नियमित शराब पीने वालों की संख्या इसकी 6 फीसदी है.
  •  पांचवें नंबर पर शामिल अरुणाचल प्रदेश की लगभग 28 फीसदी आबादी शराब का सेवन करती है.
  •  गोवा इस लिस्ट में छठे नंबर पर आता है. यहां की करीब 26.4 फीसदी आबादी शराब का सेवन करती है.
  • NFHS की रिपोर्ट के अनुसार, केरल में 19.9 फीसदी लोग शराब का सेवन करते हैं. इस लिस्ट में इस राज्य का नंबर सातवां हैं.
  •  करीब 10 करोड़ की जनसंख्या वाला पश्चिम बंगाल इस लिस्ट में आठवें नंबर पर आता है. यहां की करीब 14 फीसदी यानी करीब 1.4 करोड़ की आबादी शराब का सेवन करती है.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article