Alcohol Drinking in Winter: आपने अक्सर लोगों से ये कहते हुए सुना होगा कि अगर ठंड से बचना है तो इस मौसम में शराब पीनी चाहिए। जिसे जानने के बाद लोग ठंड के मौसम में शराब का सेवन ज्यादा मात्रा में करने लग जाते है। इस कारण उनके शरीर पर खराब प्रभाव पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते है कि क्या सच में शराब पीने से ठंड कम लगती है। आईए जानते है।
एक स्टडी में पाया गया है कि ठंड के मौसम में शराब का सेवन करने से स्किन की सतह की रक्त वाहिकाएं (Blood Vessels) खुल जाती हैं। इसका नतीजा ये होता है कि हमें कुछ देर के लिए गर्म महसूस होने लगता है। इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि इस सेवन से शरीर के तापमान में बढ़ोतरी हो जाती है, बल्कि ऐसा सिर्फ महसूस होता है। लेकिन आपको बता दें कि कुछ ही समय बाद शरीर का तापमान तेजी से घटने लग जाता है। जिस वजह से हाइपोथर्मिया होने का खतरा बढ़ जाता है। कई मामलों में ठंड के लिए शराब जानलेवा भी साबित हो जाता है। खासतौर से जो लोग हार्ट डिजीज से जूझ रहे हैं उनके लिए ऐसा करना जानलेवा हो सकता है।
बता दें कि लोगों को सर्दियों में कैफीन और अल्कोहल वाले के पदार्थों से दूरी बनानी चाहिए, क्योंकि इन चीजों से शरीर की गर्मी तेजी से कम हो जाती है।