नई दिल्ली। Akshya Tritiya 2023 Date इस बार अक्षय तृतीया का त्योहार 22 नहीं बल्कि 23 अप्रैल को किया जाएगा। Akshya Tritiya 2023 Kub Hai पर क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों है। यदि नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार इस साल पंचांग भेद के कारण 22 और 23 अप्रैल अलग—अलग तारीखें सामने आ रही हैं। पर आप इसे लेकर कंफ्यूज न हो।
इसलिए 23 अप्रैल को मनाई जाएगी अक्षय तृतीया — Akshya Tritiya 2023 Date 23 April
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार अक्षय तृतीया का त्योहार 23 अप्रैल यानि रविवार को ही मनाया जाएगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि द्वितीया तिथि 22 अप्रैल को सुबह 7:50 बजे तक रहेगा। इसके बाद से तृतीया तिथि लगेगी। चूंकि अक्षय तृतीया का त्योहार उदया तिथि का त्योहार है। यानि जिस तिथि में सूर्योदय होता है उस तिथि में मनाया जाता है। यही कारण है कि अक्षय तृतीया का त्योहार 23 अप्रैल को मनाया जाएगा।
Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर केवल सोना ही नहीं, बल्कि ये चीजें खरीदने से भी आता है गुडलक
22 अप्रैल को मनाई जाएगी परशुराम जयंती — Parshuram Jayanti Date 2023
भगवान परशुराम का जन्म तृतीया तिथि में प्रदोष काल में हुआ था। चूंकि तृतीया तिथि का प्रदोष काल 22 अप्रैल को आ जाएगा। इसलिए परशुराम जयंती का त्योहार 22 अप्रैल को ही मनाया जाएगा।
अक्षय तृतीया का महत्व — Akshya Tritiya 2023 Importance
अक्षय तृतीया के दिन मटके रखने का विशेष महत्व होता है। इस दिन यदि गरीबों का शरबत और पानी का दान किया जाए। तो इससे आपको कई गुना दान के बराबर फल मिलता है। यदि आप पानी का मटका दान नहीं कर पा रहे हैं तो पानी के पाउच बॉटल भी बांटी जा सकती है।
Akshaye Tritiya 2023 : इस बार अक्षय तृतीया पर क्यों नहीं होंगी शादियां, जानें ज्योतिषीय कारण
मटके की शुरूआत — Akshya Tritiya 2023 Date Matka Importance
इस दिन घरों में मटका रखे जाने की शुरूआत हो जाती है। वैसे तो इस दिन पांच और सात मटके रखकर शुरूआत करनी चाहिए। लेकिन अपनी क्षमता अनुसार एक मटका रखकर भी पूजन किया जा सकता है। मटके की हल्दी रोली से स्वास्तिक बनाकर पूजा शुरू करना चाहिए।