Advertisment

Akshaye Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर क्यों की जाती है गुड्डा-गुड़ियों की शादी, जानें धार्मिक कारण

Akshaye Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर क्यों की जाती है गुड्डा-गुड़ियों की शादी, जानें धार्मिक कारण akshaye-tritiya-2023-why-dolls-are-married-on-akshaya-tritiya-know-the-religious-reason-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Akshaye Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर क्यों की जाती है गुड्डा-गुड़ियों की शादी, जानें धार्मिक कारण

भोपाल। Akshaya Tritiya 2023 हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार 23 अप्रैल को मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया पर गुड्डा—गुड़ियों की Know why Gudda–dolls get married शादी क्यों की जाती है। क्या आपको ये पता है इसके पीछे का कारण क्या है। यदि नहीं तो आपको बता दें कि हिन्दु धर्म में अक्षय तृतीया पर इनका विवाह करने की परंपरा काफी पुरानी है। जानते हैं इस त्योहार से जुड़ी कुछ महत्तपूर्ण बातें।

Advertisment

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर केवल सोना ही नहीं, बल्कि ये चीजें खरीदने से भी आता है गुडलक

ताकि जल्दी हो विवाह - Akshaya Tritiya 2023

पंडित सनत कुमार खम्परिया के अनुसार जिन युवक—युवतियों के विवाह में विलंब हो रहा होता है। उनके द्वारा यह परंपरा काफी प्राचीन समय से चली आ रही हैं। मिट्टी के गुड्डा—गुड़ियों का वट वृक्ष के नीचे विवाह रचाया जाता है। सांकेतिक रूप में दोनों की गांठ बांधी जाती है। ये गांठ फिर वट अमावस के दिन खोली जाती है।

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया से पहले घर से निकाल फेंके ये चीजें, वरना द्वार से लौट जाएंगी मां लक्ष्मी!

Advertisment

नए ऋतु फलों का आगमन Akshaya Tritiya 2023 new Fruits 
अक्षय तृतीया पर नए ऋतु फलों का भोग लगाया जाता है। पंडित सनत कुमार खम्परिया के अनुसार किसी भी ऋतु फल को पहले भगवान को अर्पित किया जाता है। इसी उद्देश्य से आम, तरबूज और खास तौर पर सत्तू का भोग अक्षय तृतीया पर लगाया जाता है। इसी के बाद ऋतु फल के सेवन की शुरूआत होती है।

Gold Testing Tips : त्योहारी सीजन में खरीदने जा रहे हैं सोना, असली है या नकली? घर बैठे मिनटों में ऐसे करें पहचान

वट वृक्ष से मांगी जाएगी सौभाग्य प्राप्ति 
कहते हैं वट वृक्ष सभी को सौभाग्य प्राप्त कराता है। इसलिए इस दिन महिलाएं भी वटवृक्ष के नीचे पूजन कर सौभाग्य प्राप्ति का वरदान मांगती हैं। इस वृक्ष के नीचे जो भी मन्नत मांगी जाए वह अवश्य पूरी होती है। जो व्यक्ति अपने जन्म दिवस के दिन वट वृक्ष के नीचे खड़े होकर जो भी मन्नत मांगता है वो पूरी होती है।

Advertisment

Akshaye Tritiya 2023 : इस बार अक्षय तृतीया पर क्यों नहीं होंगी शादियां, जानें ज्योतिषीय कारण

इसलिए रखे जाते हैं घट Akshaya Tritiya per matka kyon rakhte hai 
अक्षय तृतीया पर घट रखने की भी परंपरा है। मिट्टी के घटों में पानी भरकर उसमें फल रखे जाते हैं। कहते हैं घट यानि कलश में सभी देवता वास करते हैं। ऐसी मन्नत मानी जाती है कि हे वरूण देव जिस प्रकार आपमें सभी नदियां, जल और रत्न समाहित हैं उसी तरह हमारी भी रिद्धि—सिद्धि बनी रहे। इसी दिन से घरों में मटके रखना शुरू हो जाते हैं।

Akshaye Tritiya 2023 Akshaye Tritiya 2023 kub hai Akshaye Tritiya 2023 tradition
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें