Bank Holiday May 2024 Akshaya Tritiya: अगर आप भी अगले तीन दिनों में बैंक संबंधी कोई लेनदेन करने की सोच रहे हैं। तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए। वो इसलिए क्योंकि 10 मई से 12 मई (Bank Closed 10th-12th May 2024) तक लगातार तीन दिन तक लगातार बैंक बंद रहेंगे।
चलिए जानतें हैं ऐसा क्यों होगा।
आपको बता दें आरबीआई (RBI) द्वारा हर महीने बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday List) जारी की जाती है। इसमें कुछ हॉलिडे नेशनल होते हैं। कुछ छुट्टियां राज्यों के अनुसार निर्धारत की जाती हैं।
तीन दिन तक लगातार बैंक बंद
मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank Holiday in May)
मई के महीने में टोटल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें से चार दिन के हॉलिडे बीत चुके हैं। इसके बाद अब 9 दिन के बैंक हॉलिडे बचे हैं। आपको बता दें इनमें से तीन दिन की लगातार छुट्टियां कल यानी 10 मई से शुरू हो रही हैं।
इतने दिन की छुट्टियां निकलीं
1 मई को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर पूरे महाराष्ट्र में बैंक बंद रहे।
5 मई को रविवार के कारण बैंक बंद रहे।
7 मई को Lok Sabha Elections के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहे।
8 मई को रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रही।
अब मई में इतनी छुट्टियां बाकी
10 मई को अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती (Akshaya Tiriya Bank Holiday 2024) के अवसर पर बैंक बंद (Bank Closed) रहेंगे।
11 मई को शनिवार के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।
12 मई को रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।
13 मई को लोकसभा चुनाव के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
16 मई को स्टेट डे (State Day Bank Holiday 2024) के चलते सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
19 मई को रविवार के कारण बैंकों में अवकाश (Bank Holiday) रहेगा।
20 मई को लोकसभा चुनाव के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
23 मई को बुद्ध पूर्णिमा (Budh Purnima 2024) के अवसर पर बंद रहेंगे।
25 मई को चौथे शनिवार के कारण बैंक में अवकाश रहेगा।
26 मई को रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।
बैंक बंद होने पर क्या हैं विकल्प
अगर आप बैंक बंद होने की खबर से परेशान हैं तो आपको बता दें कि बैंक होने पर आप ATM Card के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट से कैश निकाल सकते हैं। Debit Card या Credit Card का यूज करके पैसे निकाले जा सकते हैं।
किसी को बैंक में पैसे ट्रांसफर करने हो तो आप Online बैंकिंग सुविधा का लाभ (Bank Holiday in May 2024) उठा सकते हैं।
एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर (Money Transfer throu UPI) करने के लिए आप UPI, Net Banking या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
Totke-Upay: कैरियर में सफलता के लिए अपनाएं ये टोटके, मिलेगी नौकरी और प्रमोशन!