Akshay Kumar ने कोरोना से जीती जंग, पत्नी ट्विंकल ने अलग अंदाज में दी फैन्स को जानकारी, वायरल हुआ पोस्ट

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेताअक्षय कुमार (Akshay Kumar) लगातार 8 दिन तक कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी है। आज ये अभिनेता हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे हैं. हालांकि ट्विंकल ने इस गुड न्यूज को काफी अलग अंदाज में शेयर किया है।
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने सोशल मीडिया पर एक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ अपना एक कैरिकेचर शेयर किया है। इस कैरिकेचर के साथ कैप्शन में ट्विंकल ने लिखा, ‘स्वस्थ और सुरक्षित वापसी, अपने पास पाकर अच्छा लग रहा है।’ इसके साथ ही ट्विंकल ने #allizwell का इस्तेमाल किया है। ट्विंकल के पोस्ट पर फैंस को साथ-साथ कई बड़े सितरे भी कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हाल ही में कोविड पॉजिटिव हुईं एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने पोस्ट पर एक दिल वाली इमोजी शेयर कर रिएक्ट किया है।
View this post on Instagram
5 अप्रैल को अक्षय कुमार अस्पताल में हुए थे भर्ती
याद दिला दे कि कोविड संक्रमित होने के बाद 5 अप्रैल को अक्षय कुमार अस्पताल में भर्ती हुए थे। अक्षय ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘आपकी दुआओं का असर हो रहा है। मैं ठीक हूं लेकिन मुझे एहतियात के तौर पर हॉस्पिटल में एडमिट होने की सलाह दी गई है। मैं एडमिट हो गया हैं, जल्द वापस आउंगा। आप लोग अपना ध्यान रखें।’ बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी अगली फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग कर रहे थे। ऐसे में उनकी टीम के अन्य सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें से करीब 45 जूनियर आर्टिस्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।