मई में रिलीज हो रही है फिल्म "बेल बॉटम", वाणी कपूर के साथ दिखेंगे अक्षय कुमार

मई में रिलीज हो रही है फिल्म "बेल बॉटम", वाणी कपूर के साथ दिखेंगे अक्षय कुमार Akshay-Kumar-will-be-seen-opposite-Vani-Kapoor-in-the-film-"Bell Bottom-which-is-releasing-in-May

मई में रिलीज हो रही है फिल्म

pc- twitter (@Bollywoodcooki)

रंजीत एम तिवारी कर रहे निर्देशन
इस फिल्म को रंजीत एम तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं। यह जासूसी की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग लंदन और स्कॉटलैंड में की गई है। 1980 के समय पर आधारित इस फिल्म का एक टीजर भी रिलीज किया जा चुका है। अक्षय कुमार इस फिल्म में एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म को असीम अरोरा और परवेज शेख ने लिखा है। फिल्म को वासु भगनानी, जैकी भगनानी, निखिल आडवाणी, मधु भोजवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। बता दें कि पहले इस फिल्म को लेकर यह भी अफवाह थी कि यह साउथ की रीमेक है। हालांकि मेकर्स ने इसको लेकर साफ कर दिया है कि यह बिल्कुल ऑरिजिनल कहानी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article