Akshay Kumar : अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग पूरी, जाने कब होगी रिलीज़

Akshay Kumar : अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग पूरी, जाने कब होगी रिलीज़ Akshay Kumar: Shooting of Akshay Kumar's film 'Ram Setu' completed, know when will it be released

Akshay Kumar : अक्षय कुमार की फिल्म  'राम सेतु' की शूटिंग पूरी, जाने कब होगी रिलीज़

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने सोमवार को घोषणा की कि उनकी आगामी एक्शन-एडवेंचर-ड्रामा फिल्म 'राम सेतु' इस साल दीपावली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'राम सेतु' का निर्देशन 'परमाणु' और 'तेरे बिन लादेन' जैसी फिल्में बना चुके अभिषेक शर्मा ने किया है और इस फिल्म में अक्षय ने एक पुरातत्वविद की भूमिका निभाई है। अक्षय (54) ने टि्वटर पर फिल्म के सेट का एक वीडियो साझा करते हुए 'राम सेतु' की शूटिंग पूरी होने की जानकारी देते हुए इसकी रिलीज की घोषणा की।

राम सेतु' की शूटिंग पूरी की

सुपरस्टार ने टि्वटर पर लिखा, ‘‘यहां अब एक और शानदार फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग पूरी की। इस फिल्म के निर्माण के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा, यह अनुभव फिर से स्कूल जाने जैसा था। हमने वाकई बहुत मेहनत की है, अब हमें बस आपके प्यार की जरूरत है।’’ 'राम सेतु' में जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article