Akshay Kumar-Shilpa Shetty: धड़कन के बाद फिर साथ दिखेंगे अक्षय-शिल्पा, कैसा रहेगा नया फिल्म का नया सीक्वल

जवान,गदर 2 की सफलता के बाद एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल सामने आने वाला है। यहां पर अक्षय  कुमार और शिल्पा शेट्टी के लीड वाली फिल्म धड़कन का सीक्वल सामने आएगा।

Akshay Kumar-Shilpa Shetty: धड़कन के बाद फिर साथ दिखेंगे अक्षय-शिल्पा, कैसा रहेगा नया फिल्म का नया सीक्वल

Akshay Kumar-Shilpa Shetty: फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर जवान,गदर 2 की सफलता के बाद एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल सामने आने वाला है। यहां पर अक्षय  कुमार और शिल्पा शेट्टी के लीड वाली फिल्म धड़कन का सीक्वल सामने आएगा। फिल्म को लेकर डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने बताया कि उन्हें प्रोड्यूसर रतन जैन ने 'धड़कन 2' के लिए अप्रोच किया है।

जानिए डायरेक्टर धर्मेश का बयान

आपको बताते चलें, धड़कन फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश ने बताया कि उन्हें करीब एक दशक से धड़कन फिल्म का सीक्वल बनाने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन वह खुद ही नहीं आगे बढ़ना चाह रहे थे। इसे लेकर कहा कि, ''मैं श्योर नहीं था क्योंकि धड़कन फिल्म क्लासिक है।

ये बिलकुल वही बात है कि 'कभी-कभी' (1976) का दूसरा पार्ट बनाना।'' गदर 2 की सक्सेस देख उन्हें धड़कन 2 के हिट होने का कॉन्फिडेंस आया है। धर्मेश ने बताया कि 10-15 दिन पहले फिर से उन्हें धड़कन 2 ऑफर की गई थी।

कौन होगें नए सीक्वल के लीड

यहां पर नई फिल्म के लिए भी अक्षय और शिल्पा ही लीड करेगें इसे लेकर कोई कंफर्मेशन सामने नहीं आया है 'गदर 2' की तरह 'धड़कन 2' में भी लीड स्टार कास्ट पुरानी वाली होगी या नई, इस पर भी धर्मेश ने खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि कास्टिंग को लेकर उन्होंने अभी कोई फैसला नहीं किया है। मगर फिल्म में कुछ नए लोग कास्ट किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Gujarat News: स्थानीय निकायों में ओबीसी के लिए 27% आरक्षण, विधेयक विधानसभा में पारित

Azam Khan: आजम खान के खिलाफ ₹800 करोड़ की टैक्स चोरी के सबूत, पढ़िए 3 दिन क्या हुआ?

Water Tanks: क्यों होती है पानी की टंकी गोल, जानें यहां

Indore: 17 सितंबर को पीएम के जन्मदिन पर इंदौर में हेल्थ कैंप, जरूरतमंदों की होगी फ्री सर्जरी 

Best Food in MP: मध्य प्रदेश आए और ये 7 प्रसिद्ध व्यंजन का लुफ्त उठाए, जिन्हें खाकर उंगलियां चांटते रह जाएंगे आप

Dharmesh Darshan, Dhadkan 2, Suniel Shetty, Akshay Kumar, Shilpa Shetty, Dhadkan 2 news, gadar 2, Sunny Deol, Dhadkan 2 updates, Akshay Kumar Shilpa Shetty Dhadkan,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article