/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/akshay-3.jpg)
मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार आज कश्मीर पहुंचे। अक्षय उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी में नियंत्रण रेखा के पास सुदूर तुलैल पहुंचे। इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों के साथ ही बीएसएफ के अधिकारी व जवान भी मौजूद रहे। अक्षय कुमार ने नीरू गांव में स्कूल भवन के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दिए हैं। उन्होंने नीरू गांव में सेना और बीएसएफ के जवानों से बातचीत की। साथ ही वहां तैनात बीएसएफ यूनिट द्वारा आयोजित एक समारोह में स्थानीय लोगों के साथ डांस भी किया।अपनी इस यात्रा की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा कि सीमाओं की रक्षा करने वाले बहादुर जवानों के साथ एक यादगार दिन बिताया।
अक्षय का फौजियों के प्रति विशेष लगाव
बता दें, अक्षय कुमार का भारतीय सेना और जवानों के प्रति खास लगाव है। साल 2017 में उन्होंने फौजियों के लिए 'भारत के वीर' नाम से एक पहल भी शुरू की थी। इसके जरिए देश और जनता की सुरक्षा के कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हुए अर्धसैनिक बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के परिवारों को सहायता दी जाती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us