Akshay Kumar Movie; देशभक्ति वाली फिल्मे करना क्यों पसंद करते है अक्षय कुमार

Meta Description; Bollywood Actor Akshay Kumar On His Patriotic Films. बॉलीवुड में खिलाडी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार अपने एक्शन और कॉमेडी के लिए जाने जाते है। बल्कि देशभक्ति से जुडी कई फिल्मे कर चुके है, जिसमे रुस्तम केसरी और एयरलिफ्ट जैसे फिल्मे शामिल है।

Akshay Kumar Movie; देशभक्ति वाली फिल्मे करना क्यों पसंद करते है अक्षय कुमार

Akshay Kumar Movie:बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार अपने एक्शन और कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं ,इसके साथ देशभक्ति से जुडी कई फिल्मे कर चुके है । जिसमे रुस्तम केसरी और एयरलिफ्ट जैसी फ़िल्में शामिल है देखा जाये तो अक्षय कुमार देशभक्ति से जुड़ी जितनी फिल्मे करते है।शायद ही कोईअन्य एक्टर उतनी फिल्में करता हो हालांकि इससे जुड़ी कुछ बायोपिक बॉक्सऑफिस में उतना अच्छा परफॉमेन्स नहीं कर पाई है। लेकिन फिर भी अक्षय कुमार इस साल कई फिल्में कर चुके है ,जो रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर्ड है ।पैडमान और एयरलिफ्ट जैसे फिल्मों में उन्होंने दर्शको के दिल में जगह बनाई है उनकी नई फिल्म स्काई फाॅर्स 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है,इस फिल्म में अक्षय कुमार  विंग कमांडर के रोल्स में नज़र आये जो  विंग कमांडर Ajjamada Boppayya Devayya MVC की असली कहानी पर आधारित है

एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने देशभक्ति से जुड़े रोल्स करने की वजह बताई

ऐसे रोल्स करना पसंद करता हूँ जो बच्चो की किताबो में होना चाहिए

अक्षय कुमार ने कहा क़ि में ऐसे रोल्स को चुनता हूँ जो कि बच्चो के किताबो में होना चाहिए उन्होंने इतिहास की किताब को लेकर शिकायत करते कहा ऐसे कई लोग है, जो गुमनाम है और स्कूल की किताबों में नहीं है बच्चो को उनके बारे में पता होना चाहिए
हमने अकबर और ओरंगजेब के बारे में पढ़ा है लेकिन हम, हमारे हीरो के बारे में नहीं जानते।

ऐसे कई रियल हीरो है जिन्हे परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया है बच्चो को उनके बारे में पता होना चाहिए । इतिहास को ठीक करना का वक्त आ गया है।

इसलिए में ऐसे रोल्स करना पसंद करता हूँ जो किताबो में नहीं है और उनके बारे में बहुत काम लोग जानते है और कोई डीप नहीं जाता ऐसे रोल्स करना पसंद करता हूँ

आपको बता दे की अक्षय कुमार की कई देशभक्ति से जुड़ी कई फिल्मे सुपरहिट रही है एयरलिफ्ट और केसरी जैसे फिल्मो को दर्शको ने खूब पसंद किया गया ये भी पढ़े बॉलीवुड एक्‍ट्रेस राखी सावंत ने पीएम मोदी से की ये अपील बोलीं- ‘ऐसा नहीं किया तो मैं पाकिस्‍तान चली जाऊंगी’

स्काई फाॅर्स की बात करें तो यह 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है जिसमे इस फिल्म में अक्षय कुमार समेत  वीर पहाड़िया, सारा अली खान, निमरत कौर संग अन्य नजर आने वाले हैं, इस फिल्म को डायरेक्टर अभिषेक अनिल कुमार और संदीप केवलानी ने बनाया है साथ ही इसे दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है।

 ममता कुलकर्णी ने लिया सन्यासी बनने का फैसला, महामंडलेश्वर संगम में करेंगी पिंडदान

publive-image

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़ा में महामंडलेश्वर में संन्यासी बन गई हैं। शुक्रवार 24 जनवरी की शाम ममता कुलकर्णी संगम पर पिंडदान कर लिया, इस पर उन्होंने कहा कि अब उनके जीवन का एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। पूरी खबर पढ़े

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article