अक्षय ने शेयर किया रहस्यमयी पोस्टर: गणेश चतुर्थी पर किया 9 सितंबर को डरावने पोस्टर का राज खोलने का ऐलान

Akshay Kumar New Movie: अक्षय ने शेयर किया रहस्यमयी पोस्टर: गणेश चतुर्थी पर किया 9 सितंबर को डरावने पोस्टर का राज खोलने का ऐलान

Akshay-Kumar-New-Movie

Akshay Kumar New Movie: बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार इस बार अपने जन्मदिन, 9 सितंबर पर कोई बड़ा ऐलान करने जा रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक डरावना और रहस्यमयी मोशन पोस्टर शेयर करते हुए ऐलान किया है कि वे इस बार अपने 57 वें जन्मदिन पर एक बड़ा अनाउंसमेंट करने जा रहे हैं। उनके इस ऐलान से बॉलीवुड में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अपने पसंदीदा डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ मिलकर एक नई हॉरर और कॉमेडी फिल्म ला सकते हैं।

https://twitter.com/akshaykumar/status/1832325948990951456

पोस्ट में डरावना मेटल फेस

सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की इस नई पोस्ट ने उनके फैंस को रोमांचित कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर "स्पेशल अनाउंसमेंट 9 सितंबर " कैप्शन के साथ जो पोस्ट शेयर किया है वो एक डरावना मेटल फेस है।

इसके साथ ही बैकग्राउंड में रेड कर्टन देखा जा सकता है। इससे इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्षय कुमार अपने फैंस के लिए कुछ नया और अलग लेकर आ रहे हैं।

publive-image

अक्की ने शेयर किया रहस्यमयी मोशन पोस्टर

बता दें कि 9 सितंबर को अक्षय कुमार का 57 वां जन्मदिन है। शनिवार, 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मोशन पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने अपने फैंस को सूचित किया है कि वे इस बार अपने जन्मदिन पर एक बड़ा अनाउंसमेंट करने वाले हैं। ऐसे में बॉलीवुड के इनसाइडर और अक्षय कुमार के फैंस उनके इस नए प्रोजेक्ट के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो गए हैं।

डरावने मोशन पोस्टर से उठे ये सवाल

[caption id="" align="alignnone" width="711"]publive-image डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ अक्षय कुमार[/caption]

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया में जो डरावना मोशन पोस्टर शेयर किया है उसे इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि यह उनके और डायरेक्टर प्रियदर्शन का कोई ज्वाइंट वेंचर हो सकता है। यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी एक बार फिर से हॉरर- कॉमेडी फिल्म लाने जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अक्षय ने पहले भी प्रियदर्शन के साथ भूल भुलैया फिल्म की है। माना जा रहा है कि मोशन पोस्टर का डरावना लोगों हॉरर कॉमेडी फिल्म की थीम से मिलता जुलता है जो इस सुपरस्टार के हॉरर जोन में वापस आने की ओरर संकेत कर रहा है।

एक बार फिर प्रियदर्शन के साथ काम करेंगे अक्षय कुमार

Akshay Kumar and Vidya Balan starrer Bhool Bhulaiyaa to get a sequel | 'भूल भुलैया' के सीक्वल से अक्षय और विद्या OUT, जल्द होगा नए कलाकारों का ऐलान

उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार और डायरेक्टर प्रियदर्शन की जोड़ी पूर्व में भूल भुलैया फिल्म में हॉरर कॉमेडी जोनर की फिल्म में साथ काम कर चुके हैं। अब सब की निगाहें बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी के बड़े ऐलान पर टिकी हैं जिसकी हकीकत 9 सितंबर को ही सामने आएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article