कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अक्षय बम पर सियासत लगातार जारी है… इंदौर में हत्या की कोशिश के मामले में फरार चल रहे बम का पता कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट कर बताया है… कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह ने लिखा…बगल में छोरा, गांव में ढिंढोरा… इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ कॉलेज राऊ कैम्पस में अक्षय बम के छिपने की बात कही… साथ ही कहा पुलिस कमिश्नर गिरफ्तार करें…नहीं तो 1 घंटे में बम फरार होने की तैयारी में है… कॉलेज के CCTV जब्त कर प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार करने की मांग की… वहीं कांग्रेस नेताओं ने बम की फरारी पर बीजेपी नेताओं पर संरक्षण देने का आरोप भी लगाया… बीजेपी नेता मेंदोला और कैलाश विजयवर्गीय के बंगले की सर्चिंग की भी मांग की…