Akshay Kanti Bam can Join BJP: लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज की वोटिंग से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) ने नामांकन वापस ले लिया है।
अक्षय कांति, बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और नामांकन वापस लिया। खबरों की मानें तो वो जल्द ही बीजेपी में शामिल हुए।
आपको बता दें कि इंदौर से बीजेपी ने मौजूदा सांसद शंकर ललवानी को मौका दिया है, वहीं कांग्रेस ने अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) को मैदान में उतारा था। अब अक्षय कांति बम के मैदान छोड़ने से यहां बीजेपी को वॉकओवर मिल गया है।
कैलाश विजयवर्गीय ने किया ट्वीट
कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) के साथ एक सेल्फी भी पोस्ट की है। अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर तस्वीर पोस्ट कर विजयवर्गीय ने लिखा- इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के के नेतृत्व में बीजेपी में स्वागत है। इस तस्वीर में कैलाश विजयवर्गीय के साथ अक्षय कांति बम और बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला भी नजर आ रहे हैं।
इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी, मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है। pic.twitter.com/1isbdLXphb
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 29, 2024
बम पर हावी हुई प्रेशर पॉलिटिक्स!
आपको बता दें कि हाल ही में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था। कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम, उनके पिता और चार अन्य लोगों के खिलाफ 4 अक्टूबर 2007 को यूनुस खान की जमीन खाली कराने के दौरान लोगों को धमकाने और मारपीट करने के आरोप में IPC की धारा 293, 323, 506, 147 और 148 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
खजराना पुलिस ने उस वक्त मामले में हत्या कि कोशिश की धारा तो नहीं जोड़ी थी लेकिन 24 अप्रैल 2024 को IPC की धारा 307 को जोड़ दिया। सियासी गलियारों की मानें तो अक्षय कांति बम ने इसी प्रेशर पॉलिटिक्स की वजह से बीजेपी का दामन थामा है।
सत्ता, पैसा और डंडे का जोर है- कांग्रेस
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष ने कहा कि वह अक्षय कांति बम के अचानक नामांकन वापस लेने और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर कोर्ट में नहीं जाएंगे। बल्कि जैसे कुछ समय पहले खजुराहो में हुआ था, उसी तरह से अब हम इंदौर जनता के सामने जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग ऐसी राजनीति करते हैं जनता उनको बिल्कुल पसंद नहीं करती है। उन्होंने आगे कहा कि हम लोग इस चीज को लेकर काफी सतर्क थे, लेकिन सतर्क रहने के बावजूद सत्ता, पैसा और डंडे का जोर इतना है कि हम समझ ही नहीं पाती और ऐसा हो जाता है।
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने दिया बयान
मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि धीरे-धीरे सभी लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। उन्होंने चेहरे पर हल्की मुस्कान के साथ यह भी कह दिया कि ज्यादा विस्तार पर इस कहने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी पार्टी में आना चाहता है आ सकता है भर्तियां चालू हैं।
नरेंद्र मोदी से प्रभावित हैं अक्षय बम
कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी, संकल्प, सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास ये उसी का नतीजा है, मोदी जी की नीति को देखकर उनके कार्य करने के संकल्प को देखकर अक्षय कांति बम भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं।
मध्य प्रदेश पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अक्षय कांति की भारतीय जनता पार्टी में जुड़ने के बाद कहा कि कांग्रेस में बम फूटा है। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस ने खजुराहो सीट छोड़ दी और अब बम ने कांग्रेस छोड़ दी, इसमें भाजपा का कोई दोष नहीं है। नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि वह खुद अपनी पार्टी को बचा नहीं पा रही है और वह भारतीय जनता पार्टी पर बस दोष लगा रही है।
57 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं बम
अक्षय कांति बम मध्यप्रदेश के इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार थे। उन्होंने 24 अप्रैल को ही अपना नामांकन भरा था। हलफनामें में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 57 करोड़ रुपये की बताई थी। जबकि उनके हलफनामें के मुताबिक उनके पास कोई कार नहीं है। वहीं, अक्षय कांति बम 14 लाख रुपये की घड़ी पहनते हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने कही ये हात
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर के उम्मीदवार भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जो इंदौर से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे अब वो भी भाजपा में शामिल हो गए हैं।
पत्नी के पास 21 करोड़ की संपत्ति
अक्षय कांति बम की वाइफ रिचा बम के पास भी लगभग 21 करोड़ रुपये की संपत्ति है। रिचा बम के 3 किलो सोने और 9.3 किलो रखती हैं। वह कुल 21 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। वहीं अक्षय कांति, उनकी वाइफ और दोनों बच्चों के पास कुल 78 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
बता दें कि हलफनामें के मुताबिक अक्षय कांति बम ने 3.63 करोड़ खुद पर और 3.45 करोड़ ऋण वाइफ के नाम पर लिया हुआ है। वहीं अक्षय कांति बम ने 74 लाख पत्नी और पिता को 10 लाख रुपये का लोन दे रखा है।
इसके अलावा बम के पास रियल स्टेट फर्म में 2 करोड़ 63 लाख रुपये की लेनदारी है। इसके अलावा उनके पास इंदौर के तिलक नगर स्थित पत्रकार कॉलोनी वाले मकाम में भी हिस्सेदारी है।
ये भी पढ़ें- Indore News: समलैंगिकों की पार्टी में मारा छापा, दिल्ली से आता था ड्रग्स, गे डेटिंग एप के जरिए मिलते थे युवा
ये भी पढ़ें- Brahma Sarovar: हजारों अश्वमेध यज्ञों के बराबर है इस सरोवर में एक बार डुबकी लगाना