Axar Patel Wedding: अक्षर पटेल ने मंगेतर के साथ रचाई शादी, बारात समेत कई वीडियो आए सामने

Axar Patel Wedding: अक्षर पटेल ने मंगेतर के साथ रचाई शादी, बारात समेत कई वीडियो आए सामने Axar Patel Wedding: Akshar Patel got married with fiancee, many videos including wedding procession surfaced

Axar Patel Wedding: अक्षर पटेल ने मंगेतर के साथ रचाई शादी,  बारात समेत कई वीडियो आए सामने

Axar Patel Wedding: शादी का सीजन तो चल ही रहा है। भारतीय क्रिकेट में भी इसका खुमार चढ़ा हुआ है। जहां पिछले 23 जनवरी को ही भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी संग शादी रचाई थी। अब स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी अपनी मंगेतर के संग शादी के बंधन में बंध गए है।

बता दें कि अक्षर पटेल की शादी गुरुवार (26 जनवरी) को गुजरात के वडोदरा में हुई। शादी से पहले का वीडियो सामने आया है जिसमें दूल्हा बने अक्षर कार में बारात लेकर निकले है। उनके साथ पारिवारिक सदस्य भी साथ बैठे दिखाए दे रहे है। इस शादी समारोह में क्रिकेटर जयदेव उनादकट भी पहुंचे थे।

ये है अक्षर पटेल की दुल्हनिया

बता दें कि अपनी मंगेतर मेहा पटेल से अक्षर पटेल ने शादी रचाई है। शादी से पहले दोनों एक-दूसरे को पिछले लंबे समय से डेट कर रहे थे। जहां अक्षर पटेल भारतीय टीम के शानदार ऑलराउंडर है वहीं उनकी पत्नि मेहा पटेल पेशे से एक न्यूट्रिशियनिस्ट हैं। वह सोशल मीडिया पर डाइट प्लान शेयर करती रहती हैं।

publive-image

न्यूजीलैंड सीरीज से लिया है ब्रेक

अक्षर पटेल साल 2023 की शुरूआत में श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे मैचों की सीरीज में खेले थे। जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं शादी के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से उन्होंने ब्रेक लिया हुआ था। अंत में बताते चलें कि वनडे सीरीज की समाप्ति हो चुकी है जिसमें भारत ने किवी टीम का 3-0 से सफाया कर दिया है और अब बारी है टी-20 सीरीज की।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article