IND VS SL T20: अक्षर और सूर्या नहीं दिला सके जीत,  श्रीलंकाई टीम ने सीरीज में की बराबरी

IND VS SL T20: अक्षर और सूर्या नहीं दिला सके जीत,  श्रीलंकाई टीम ने सीरीज में की बराबरी IND VS SL T20: Akshar and Surya could not win, Sri Lankan team equalized in the series

IND VS SL T20: अक्षर और सूर्या नहीं दिला सके जीत,  श्रीलंकाई टीम ने सीरीज में की बराबरी

IND VS SL T20: भारत और श्रीलंका (India Vs Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जहां श्रीलंकाई टीम ने मेंडिस और शनाका के अर्धशतकों की बदौलत टीम इंडिया को 16 रन से हरा मुकाबला अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ सीरीज में दोनो टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गई है।

मेंडिस और शनाका ने उड़ाई भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कप्तान हार्दिक पंड्या को भारी पड़ गया। श्रीलंका को निशांका और मेंडिस ने बेहद शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। कुशल मेंडिस ने 31 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की बदौलत 52 रन की शानदार पारी खेली। चहल ने उन्हें पगबाधा कर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। बीच में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी जरूर की, लेकिन आखिर में शानदार फॉर्म में चल रहे दाशुन शनाका ने भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए महज 22 गेंदों में 56 रन ठोक डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्कें और 2 चौके निकले। मेंडिस और शनाका की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 205 रन बना डाले।

publive-image

शिवम मावी खासे महंगे

भारत की ओर से अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले शिवम मावी खासे महंगे साबित हुए। अपने 4 ओवर में उन्होंने 53 रन लुटा दिए। मैच में उमरान मलिक ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, लेकिन उन्होंने ने भी 48 रन लुटा दिए। अक्षर पटेल को 2 और चहल को 1 विकेट हासिल हुआ।

publive-image

जवाब में 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही। पावरप्ले तक कप्तान हार्दिक पंड्या समेत किशन, गिल और राहुल त्रिपाठी पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन सूर्यकुमार यादव (51) और अक्षर पटेल(65 ) ने आखिरी तक टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। अक्षर पटेल ने अपनी पारी में 3 चौके और 6 छक्कें ठोके। हालांकि टीम इंडिया 20 ओवर में 190 रन ही बना सकी। बता दें कि दूसरे टी-20 में भारत के हार के साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। ऐसे में जो टीम तीसरा और फाइनल टी-20 मुकाबला जीतेगी सीरीज उसके नाम हो जाएगी। तीसरा टी-20 शनिवार 7 जनवरी को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article