/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ewrtyuiop.jpg)
Javed Akhtar: मशहूर गीतकार जावेद अख्तर पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित हुए फैज फेस्टिवल का हिस्सा बने। कार्यक्रम प्रसिद्ध उर्दू कवि फैज अहमद फैज की याद में आयोजित किया गया था और अख्तर ने कवियों के अलावा दर्शकों के साथ भी बातचीत की। इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें अनुभवी लेखक पाकिस्तान पर 2008 के मुंबई हमलों के अपराधियों को देश में खुलेआम घूमने को लेकर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई हमले केआतंकवादी अभी तक आपके देश में घूम रहे हैं।
वे अभी भी आपके देश में खुले घूम रहे हैं।
फैज फेस्टिवल 2023 में जावेद अख्तर ने कहा, "हमें एक-दूसरे को दोष नहीं देना चाहिए। इससे कुछ हल नहीं होगा। माहौल तनावपूर्ण है और इसे शांत करने की जरूरत है। हम मुंबई के लोग हैं, और हमने अपने शहर पर हमला देखा है। अपराधी नार्वे या मिस्र से नहीं आए। वे अभी भी आपके देश में खुले घूम रहे हैं। इसलिए हिंदुस्तानी के दिल में अगर कोई शिकायत है, तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए।"
पाकिस्तान ने लता मंगेशकर के लिए कभी कोई समारोह आयोजित नहीं किया
अख्तर ने एक जवाब में कहा कि भारत ने हमेशा पाकिस्तानी दिग्गजों का स्वागत किया और उनकी मेजबानी की, लेकिन भारतीय कलाकारों के साथ ऐसा नहीं था क्योंकि पाकिस्तान में उनका स्वागत नहीं किया गया है। उन्होंने कबा, "हमने नुसरत फतेह अली खान और मेहदी हसन के बड़े समारोहों की मेजबानी की। आपने (पाकिस्तान) लता मंगेशकर के लिए कभी कोई समारोह आयोजित नहीं किया?"
पाकिस्तान में दिया जावेद अख्तर का ये बयान सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दिग्गज गीतकार-लेखक के साथ अनबन चल रही बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी ट्विटर पर वीडियो साझा किया और लिखा, "जब मैं जावेद साहब की कविता सुनती हूं तो लगता था ये कैसे मां स्वरसती जी की पे इतनी कृपा है, लेकिन देखो कुछ तो सच्ची होती है इंसान में तबी तो खुदाई होती है उनके साथ में... जय हिंद @Javedakhtarjadu साब.... घर में घुस के मारा.. हा हा।"
बता दें कि 2008 में लश्कर-ए-तैयबा के कम से कम दस पाकिस्तानी आतंकवादियों ने समुन्द्र के रास्ते मुंबई में प्रवेश किया था और ताज होटल के अंदर अंधा-धूंध फायरिंग शुरू कर दी थी। आतंकवादी हमले में कम से कम 175 लोगों की जान चली गई थी। वहीं जवाबी कार्रवाई में नौ आतंकी मारे गए थे जबकि एक बचे आतंकी मोहम्मद अजमल कसाब को नवंबर 2012 में मार दिया गया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us