UP News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस इनकाउंटर तक को बताया फर्जी

Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav Vs BJP; समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, खासकर किसानों और मजदूरों के अधिकारों के उल्लंघन को लेकर।

Akhilesh Yadav Press Conference BJP Farmers Circle Rate Demand

रिपोर्ट- कृष्णा त्यागी 

हाइलाइट्स

  • अखिलेश यादव ने किसानों की ज़मीन हड़पने पर यूपी सरकार पर आरोप लगाए।
  • सर्किल रेट बढ़ाने की मांग, किसानों को बाजार मूल्य का मुआवजा मिले।
  • अखिलेश ने फर्जी इनकाउंटर मामले में पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाए।

Akhilesh Yadav Press Conference: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार 6 मई को राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहां अखिलेश ने यूपी सरकार के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान, सपा के शिवपाल यादव भी मौजूद रहे। अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड के झांसी जिले के किसानों की समस्याओं पर भी चर्चा की और किसान हित में सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की।

किसानों की जमीन पर हो रहा है अत्याचार

अखिलेश यादव ने कहा कि झांसी और आसपास के इलाके में 25 हजार किसानों की ज़मीन प्राधिकरण के माध्यम से हड़पी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को न्यूनतम मुआवजा दे रही है, जो कि उनकी ज़मीन के बाजार मूल्य से बहुत कम है। उनका कहना था कि 9 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा बहुत कम है और किसान हित के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि यह अत्याचार पूरी तरह से गलत है और सरकार को किसानों के अधिकार पर पुन: विचार करना चाहिए।

सर्किल रेट बढ़ाने की मांग

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को किसानों के मुआवजे का सही मूल्य बाजार भाव के हिसाब से देना चाहिए और इसके लिए सर्किल रेट में भी बढ़ोतरी की आवश्यकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के दौरान किसानों की ज़मीन छीनने की प्रक्रिया तेज हो गई है, जो बुंदेलखंड और अन्य इलाकों में किसानों के लिए संकट का कारण बन रही है।

मजदूरों का अधिकार छीन रही है भाजपा सरकार

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा सरकार मजदूरों के अधिकार को लगातार छीन रही है और उन्हें सुविधाओं से वंचित कर रही है। उन्होंने कहा, “बिना मजदूरों को आगे बढ़ाए, हम अर्थव्यवस्था को कैसे बढ़ा सकते हैं?” उनका आरोप था कि भाजपा सरकार मजदूरों की हालत को सुधारने के बजाय उन्हें अधिक काम लेने और कम सुविधाएं देने पर काम कर रही है।

झांसी में किसानों की समस्याओं का समाधान

अखिलेश ने कहा कि झांसी से किसानों ने उनसे मुलाकात कर अपनी समस्याएं साझा कीं, जिसमें जमीन अधिग्रहण से जुड़ी समस्याएं शामिल थीं। उन्होंने कहा कि सरकार को यह अधिकार नहीं है कि वह बिना किसी अनुमति के किसानों की ज़मीन अधिग्रहण कर सके। उन्होंने बताया कि किसानों की खतौनी में नाम न होने के कारण उन्हें मुआवजा नहीं मिल रहा था, और इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सपा के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात की थी।

सपा का वादा, भाजपा को मिलेगा जवाब

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा किसानों और मजदूरों के अधिकारों का उल्लंघन कर रही है और इसका बुंदेलखंड में विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि वह तोप, मिसाइल, और राइफल बनाएंगे, लेकिन अब तक उनका कोई ठोस काम नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि झांसी या बुंदेलखंड में कहीं सुतली बम भी नहीं बनाए गए हैं, जबकि भाजपा ने वादा किया था।

अखिलेश ने फर्जी इनकाउंटर पर उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने आगरा में अमन यादव के फर्जी इनकाउंटर पर भी सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि यह इनकाउंटर फर्जी था और जाति विशेष को बदनाम करने के लिए इसे अंजाम दिया गया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि जो अधिकारी इस मामले में शामिल थे, उन्हें सस्पेंड किया जाना चाहिए।

UP Land Circle Rate: यूपी सरकार ने बढ़ाया डीएम सर्किल रेट, 42 जिलों में किसानों को मिलेगा बेहतर मुआवजा

UP DM Circle Rate increase Ghaziabad Kanpur lucknow Mathura Bareilly update

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों को उनकी जमीन का उचित लाभ दिलाने के उद्देश्य से बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने डीएम सर्किल रेट बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और प्रदेश के 42 जिलों में इसे पुनरीक्षित कर लागू किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article