हाइलाइट्स
-
अग्निवीर पर संसद में अखिलेश और अनुराग में बहस
-
अखिलेश बोले-योजना अच्छी तो कोटा देने की बात क्यों?
-
अनुराग ने कहा- अग्निवीरों को 100 फीसदी रोजगार की गारंटी
Agniveer Yojana: संसद में बजट को लेकर हुई चर्चा में समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के बीच अग्निवीर योजना को लेकर जबरदस्त बहस हुई।
अखिलेश ने सरकार से पूछा- अगर अग्निवीर योजना इतनी ही अच्छी है तो आप राज्यों को 10 फीसदी कोटा देने के लिए क्यों कहते हैं?
इस पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने जवाब दिया और कहा कि अग्निवीर में 100 फीसदी रोजगार की गारंटी है और (Agniveer Yojana) रहेगी।
अनुराग बोले- उधार की बुद्धि से राजनीति नहीं होती, राहुल ने कहा- मुझे गाली दी
संसद सत्र के सातवें दिन मंगलवार को पहले अग्निवीर मुद्दे पर अखिलेश यादव से भिड़ने के बाद अनुराग ठाकुर जातिगत जनगणना के मसले पर राहुल गांधी से भिड़ गए।
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा- आपके बोलने के लिए पर्ची आती है। उधार की बुद्धि से राजनीति नहीं चलती।
अनुराग ने कहा, आजकल कुछ लोगों पर जाति जनगणना का भूत सवार है। जिसको खुद अपनी जाति का पता नहीं, वो जाति जनगणना कराना चाहते हैं।
इस पर विपक्ष ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर पर गाली देने का आरोप लगाया।
साथ ही कहा कि मैं नहीं चाहता की आप मांफी मांगें। इसी बीच अखिलेश ने कहा- कोई किसी की जाति कैसे पूछ सकता है।
अखिलेश बोले-सरकार खुद मानती है स्कीम ठीक नहीं
अखिलेश यादव ने संसद में कहा, कोई भी नौजवान जो फौज की तैयारी करता है, वो कभी स्वीकार नहीं कर सकता है। सपा चीफ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “जब पहली बार स्कीम (Aagniveer Yojana) आई थी तो उस समय बड़े-बड़े उद्योगपतियों से ट्वीट कराया गया था कि इससे अच्छी कोई योजना नहीं है। इनको हम नौकरी पर रख लेंगे। साथ ही सरकार खुद मानती है कि ये स्कीम ठीक नहीं है। तभी वो अपनी राज्य सरकारों से कह रहे हैं कि अग्निवीर वाले जो लौटकर आएंगे उन्हें कोटा दीजिए, नौकरी दीजिए।”
यहां बता दे, बीजेपी शासित 9 राज्यों में अग्निवीरों (Agniveer Yojana) के लिए दो दिन पहले तक आरक्षण का ऐलान भी कर दिया गया है।
इसी बीच जब सत्ता पक्ष की ओर से हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर बोलते हैं तो अखिलेश यादव ने कहा कि मैं बैठ जाता हूं आप खड़े होकर कह दीजिए कि योजना ठीक है।
अनुराग ठाकुर ने अग्निवीर में 100 फीसदी रोजगार की गारंटी
इसके बाद अनुराग ठाकुर ने कहा, “मैं हिमाचल से आता हूं, जिसने पहला परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा दिए। कारगिल युद्ध में सबसे ज्यादा शहीद होने वाले हिमाचल प्रदेश के वीर नौजवान थे। चार परमवीर चक्र विजेता, जिसमें दो कैप्टन विक्रम बत्रा और सूबेदार संजय कुमार हिमाचल से हुए। फौजियों की जो लंबे समय से मांग थी कि वन रैंक-वन पेंशन की। किसी सरकार ने पूरी नहीं की। उसे मोदी सरकार ने पूरा किया। अखिलेश यादव जी सुनिए, अग्निवीर (Agniveer Yojana) में 100 फीसदी रोजगार की गारंटी है और रहेगी।”
अखिलेश ने कहा- मैं मिलिट्री स्कूल में पढ़ा हूं
कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने कहा, मैं दूसरी बात कहता हूं कि आपको राज्यों में 10 फीसदी कोटा क्यों देना पड़ रहा है? अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर से पूछा, “चैल कहां है। आप कभी गए हो उस मिलिट्री स्कूल में। मैं खुद मिलिट्री स्कूल में पढ़ा हूं। आप परमवीर चक्र की बात कर रहो, हम भी कई नाम गिना सकते हैं, जिन्हें परमवीर चक्र मिला है।”
अनुराग बोले- मैं आर्मी में कैप्टन रैंक की सेवाएं दे रहा हूं
इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा, “ये तो केवल मिलिट्री स्कूल गए हैं। मैं आज भी आर्मी में कैप्टन रैंक की सेवाएं दे रहा हूं। अखिलेश जी केवल ज्ञान मत बांटिए। राहुल गांधी जी के साथ बैठकर बाहें फैलाकर आपको भी झूठ बोलने की आदत पड़ गई है।”
ये भी पढ़ें: देशभर के नए वकीलों के लिए बड़ी राहत: अब राज्य बार काउंसिल नहीं कर सकेगा मनमानी, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये फैसला
अखिलेश ने बीजेपी पर कसा तंज, हम सरकार में आएंगे तो अग्निवीर व्यवस्था खत्म कर देंगे
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के बयान पर अखिलेश ने कहा, “शायद मंत्री जी नहीं रहे, इसलिए तकलीफ-परेशानी ज्यादा है। दर्द मैं बताता हूं। जब से यूपी में हारे हैं, तबसे कोई नमस्कार नहीं कर रहा है, तकलीफ वो है आपको। वो वीडियो हमने देखा है कि कोई किसी को नमस्कार नहीं कर रहा है, कोई किसी को देख नहीं रहा है। जो अपने आपको बहुत ताकतवर कहते थे, जिसने हराया उसको नहीं ये हटा पा रहे हैं। अब बात समझ में नहीं आई ना। अग्निवीर (Agniveer Yojana) व्यवस्था समाजवादी लोग स्वीकार नहीं कर सकते हैं। जब भी हम सरकार में आएंगे, साल-दो साल इस व्यवस्था को खत्म कर देंगे।”