Akasa Air: लखनऊ से आकासा एयर की हवाई सेवाओं की शुरूआत, जानिए सीएम योगी ने क्या कहा

Akasa Air: लखनऊ से आकासा एयर की हवाई सेवाओं की शुरूआत, जानिए सीएम योगी ने क्या कहा

Akasa Air: राकेश झुनझुनवाला द्वारा शुरू की गई अकासा एयर उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से अपनी उड़ानें शुरू करने जा रही है। आकासा एयर की पहली फ्लाइट के बात करें तो यह लखनऊ से मुंबई के लिए 25 दिसंबर को उड़ान भरेगी। खास बात यह है कि 25 दिसंबर को अटल विहारी वाजपेयी की जयंती भी है। इस खास मौके से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि अटल जी की जयंती पर हवाई सेवाएं शुरू होना सभी के लिए हार्दिक प्रसन्नता की बात है।

लखनऊ से मुंबई और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट

आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने लोकसभा में पांच बार लखनऊ का प्रतिनिधित्व किया। उनकी जयंती पर लखनऊ से मुंबई और बेंगलुरु के लिए नयी हवाई सेवा शुरू की जा रही है जो कि हम सभी के लिए हार्दिक प्रसन्नता की बात है।’’ बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को है। मुख्यमंत्री ने लखनऊ से आकाश एयर की सेवाएं शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर विमानन कंपनी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पहला बोर्डिंग पास (सांकेतिक) देकर उन्हें बधाई दी।

publive-image

एक बयान में कहा गया कि आकाश एयर के अधिकारियों से रूट, ईंधन, किराया के संबंध में जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा से वाराणसी को भी जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सेवा उत्तर प्रदेश के लोगों और आकाश एयर दोनों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।

बता दें कि लो-कॉस्ट कैरियर वाली एयरलाइन Akasa Air ने अपनी पहली उड़ान 7 अगस्त को मुंबई- अहमदाबाद मार्ग पर शुरू की थी। इस उद्घाटन समारोह में राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) भी मौजूद थे। हालांकि कुछ महीनें पहले ही हर्ट अटैक से झुनझुनवाला की मौत की खबर सामने आई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article