Akal Takht Express : फ्लाइट के बाद अब ट्रेन में शर्मनाक घटना ! TTE ने महिला पैसेंजर के सिर पर टॉयलेट

चलती ट्रेन में नशे में धुत्त टीटीई ने शर्मनाक हरकत कर दी । यहां पर टीटीई ने महिला पैसेंजर के सिर पर पेशाब कर दी।

Akal Takht Express : फ्लाइट के बाद अब ट्रेन में शर्मनाक घटना ! TTE ने महिला पैसेंजर के सिर पर टॉयलेट

Akal Takht Express : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर फ्लाइट की घटना भारतीय रेलवे की अकाल तख्त एक्सप्रेस में दोहराई है जहां पर चलती ट्रेन में नशे में धुत्त टीटीई ने शर्मनाक हरकत कर दी । यहां पर टीटीई ने महिला पैसेंजर के सिर पर पेशाब कर दी। बताया जा रहा है कि, महिला अपने पति के साथ A-1 कोच में सफर कर रही थी।

जानिए क्या है पूरी खबर 

आपको बताते चलें कि, यह घटना बीते रविवार रात 12 बजे की बताई जा रही है जहां पर अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस में घटना घटी है। ''महिला अमृतसर की रहने वाली है। वह पति राजेश के साथ कोलकाता जा रही थी। रात करीब 12 बजे सभी सो रहे थे। ट्रेन बरेली और लखनऊ के बीच थी। इसी दौरान नशे में धुत बिहार के TTE मुन्ना कुमार ने यह गलत हरकत कर दी।

आरोपी टीटीई ने स्वीकारी गलती 

इस मामले में टीटीई का बयान सामने आया है, ट्रेन के लखनऊ पहुंचते ही GRP-RPF ने TET मुन्ना को पकड़ लिया। महिला के पति की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने अपनी गलती भी स्वीकार कर ली है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article