हाइलाइट्स
-
पूनम तिवारी और पंडवानी गायिका को अकादमी पुरस्कार
-
संगीत नाटक अकादमी ने की घोषणा
-
इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी बधाई
Akademi Award: प्रदेश की लोक कलाकार पूनम तिवारी (Poonam Tiwari) और पंडवानी गायिका समप्रिया पूजा निषाद (Pooja Nishad) को अकादमी पुरस्कार (Akademi Award) से नवाजा जाएगा. संगीत नाटक अकादमी (Sangeet Natak Akademi) ने इसकी घोषणा बुधवार को की है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दोनों छत्तीसगढ़ी महिला कलाकारों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.
यह भी पढ़ें: BJP Leader Sucide Case: बीजेपी नेता ने प्रमिका से परेशान होकर की थी आत्महत्या, पुलिस ने प्रेमिका को किया गिरफ्तार
सीएम साय (CM Vishnu Deo Sai) ने एक्स पर लिखा है कि प्रदेश की लोक कलाकार पूनम तिवारी और पंडवानी गायिका समप्रिया पूजा निषाद की उपलब्धि (Akademi Award) से छत्तीसगढ़ हुआ गौरवान्वित हुआ. संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उन्हें संगीत नाटक अकादमी और उस्ताद बिस्मिल्लाह खां (Ustad Bismillah Khan) युवा पुरस्कार से अलंकृत किया जाएगा.
प्रदेश की लोक कलाकार श्रीमती पूनम तिवारी और पंडवानी गायिका समप्रिया पूजा निषाद की उपलब्धि से छत्तीसगढ़ हुआ गौरवान्वित
संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उन्हें संगीत नाटक अकादमी और उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार से अलंकृत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस… pic.twitter.com/YgEeeCeVpF— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 29, 2024
संगीत नाटक अकादमी ने छह अकादमी फेलो, अभिनेता अशोक सर्राफ, राजीव वर्मा और गायिका बॉम्बे जयश्री समेत 92 कलाकारों को साल 2022 और 2023 के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है.
जिन कलाकारों को अकादमी फेलो (Akademi Award) के लिए चुना गया है उनमें लोक गीतकार और लेखक विनायक खेडेकर, कथक नृत्यांगना सुनयना हजारीलाल, वीणा वादक आर विश्वेश्वरन, कुचिपुड़ी नर्तक युगल राजा, नाट्य निर्देशक दुलाल रॉय, राधा रेड्डी और नाट्य लेखक डीपी सिन्हा का नाम शामिल है.
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की लोक कलाकार पूनम तिवारी और पंडवानी गायिका समप्रिया पूजा निषाद को भी अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
लोक कलाकार पूनम तिवारी के बारे में जानिए
पूनम तिवारी (Poonam Tiwari) अपनी कला से छत्तीसगढ़ी परंपरा को सहेजते हुए आगे बढ़ रही हैं. पूनम की महत्वपूर्ण प्रस्तुतियां में उनका गाया गीत चोला माटी के हे राम के साथ कई गीतों ने उन्हें बुलंदियों पर पहुंचा दिया.
पूनम तिवारी लोक कला के क्षेत्र में सालों से काम कर रही हैं. पूनम राजनांदगांव शहर के ममता नगर की रहने वालीं हैं. पूनम पद्मश्री (Padmashree Award) से सम्मानित हबीब तनवीर के साथ भी कार्यक्रम कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: Flight Cancelled in Raipur: इंडिगो फ्लाइट 35 मिनट हवा में रही, वापस रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
उनके पति दीपक विराट भी जाने माने रंगकर्मी रहे हैं. वह अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. दीपक चरणदास चोर में सहित कई नाटकों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं.पूनम ने बचपन से ही कला और थियेटर में रुचि थी. थियेटर में उन्होने लंबे वक्त तक काम भी किया.