Bigg Boss OTT 3: अरमान पर भड़के Ajaz Khan, बोले- ये दो लैलाओं का मजनू अरमान, तू हाथ कैसे उठा रहा है बे

Bigg Boss OTT 3: बिग-बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में अरमान मलिक के विशाल को थप्पड़ मारने वाला मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है।

Bigg Boss OTT 3: अरमान पर भड़के Ajaz Khan, बोले-  ये दो लैलाओं का मजनू अरमान, तू हाथ कैसे उठा रहा है बे

हाइलाइट्स

  • अरमान मलिक पर भड़के एजाज खान
  • बोले- तू हाथ कैसे उठा रहा है बे
  • अरमान ने विशाल को मारा था थप्पड़

Bigg Boss OTT 3: बिग-बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में अरमान मलिक के विशाल को थप्पड़ मारने वाला मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है।

इस मामले ने बिग बॉस (Bigg Boss OTT 3) के घर में ही नहीं, बल्कि बाहरी दुनिया में भी भूचाल मचा दिया है। कोई अरमान मलिक को सपोर्ट कर रहा है, तो कोई विशाल पांडे के सपोर्ट में है।

वहीं सोशल मीडिया पर अरमान मलिक को बहुत ट्रोल किया जा रहा है। पहले यूट्यूबर और बिग-बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव अरमान मलिक के खिलाफ नजर आए। अब एक्टर और एक्स बिग बॉस कंनटेस्टेंट एजाज खान विशाल के सपोर्ट में उतरे हैं। एजाज खान ने न सिर्फ विशाल का सपोर्ट किया, बल्कि बिग-बॉस को भी खूब खरी खोटी सुनाई।

शर्म आ रही है तुमको बिग बॉस बोलने में: एजाज

एजाज खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एजाज ने बिग-बॉस (Bigg Boss OTT 3) से कहा कि मैंने जब अली को थप्पड़ मारा था, तब मुझे घर से बेघर कर दिया था। इस बार अरमान ने विशाल को थप्पड़ मारा है, तो उसे घर से बाहर क्यों नहीं किया गया।

https://twitter.com/AjazkhanActor/status/1810232936433930265

एजाज ने कहा कि- 'बिग बॉस (Bigg Boss OTT 3) मैंने अली को मारा था, तुम मुझे ऑन द स्पॉट निकाले थे...अभी ये दो लैलाओं का मजनू अरमान, इसने विशाल को मारा है, बच्चे को...उसने सिर्फ इतना ही बोला न कि तुम्हारी बीबी खूबसूरत है..अबे जब तेरी दोनों बीवियों को लेके तू पब्लिक प्लेटफॉर्म पर आया है, लड़कों के साथ रखने लाया है, वो तो कॉम्प्लीमेंट देंगे...

तो तू हाथ कैसे उठा रहा है बे...हमारे जैसे किसी पे हाथ उठा, हम हाथ काट के तेरे ### में ###देंगे बे...बच्चों को क्या मारता है...और बिग बॉग इतने बायस मत बनो, ऑन द स्पॉट निकालो...समझे की नहीं समझे...शर्म आ रही है तुमको बिग बॉस बोलने में भी।'

अरमान ने विशाल को मारा थप्पड़

रविवार को शो (Bigg Boss OTT 3) से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया था, जिसमें अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच हाथापाई देखने को मिली। दरअसल, वीकेंड के वार (Bigg Boss OTT 3) में अरमान की पहली पत्नी आईं थीं। इस दौरान उन्होंने बताया कि विशाल, कृतिका को पसंद करते हैं।

https://twitter.com/JioCinema/status/1809677970732408960

इस बात पर अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच बहस हो जाती है और अरमान, विशाल को थप्पड़ मार देते हैं। इस प्रोमो के सामने आने के बाद ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई।

हालांकि, इसके रिप्लाई में विशाल ने कहा कि ’मैं सिर्फ यही कह रहा था वो मुझे अच्छी लगती हैं।'

इसके बाद रविवार को वीकेंड के वार में ये एपिसोड भी दिखाया गया।

पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हुए अरमान

बिग-बॉस (Bigg Boss OTT 3) के इतिहास में ज्यादातर तौर पर देखा गया है कि फिजिकल होने पर कंटेस्टेंट को घर से बाहर निकाल दिया जाता है। हालांकि, इस बार अरमान को बेघर नहीं किया गया है, जिस वजह से बिग बॉस पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं।

बिग-बॉस ने अरमान मलिक को पूरे सीजन (Bigg Boss OTT 3) के लिए नॉमिनेट कर दिया है।

ये भी पढ़ें...Kartik Purnima 2023: आज दोपहर इतने बजे तक रहेगी पूर्णिमा तिथि, करना न भूलें ये उपाय

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article