/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/242844039_391014509059021_1710946516453315619_n-41.jpg)
नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी की घटना पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि, ''FIR कराने का हक सबको है। उन्होंने FIR कराई है। सबूत इकट्ठे होंगे तो सारी बातें स्पष्ट हो जाएंगी। हम कार्यक्रम स्थल पर नहीं थे न हमारा पुत्र वहां था। ये सारी बातें स्पष्ट हो चुकी हैं। हमें किसी जांच से कहीं कोई समस्या नहीं है।''
उन्होंने कहा कि, ''हम प्रत्येक जांच एजेंसी का सामना करने के लिए तैयार हैं। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। जो लोग दोषी होंगे, जिन्होंने साजिश रची है उन्हें किसी स्तर पर छोड़ा नहीं जाएगा।'' इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि, ''जो सूचनाएं और जो वीडियो देखने को मिल रहे हैं गाड़ी के ड्राइवर की वहीं पर खींचकर हत्या की गई। अगर मेरा पुत्र चला रहा होता तो उसकी हत्या हो गई होती। वहां इस तरह हजारो की भीड़ में 10-12 लोग किसी पर गाड़ी चढ़ाकर निकल जाएंगे ऐसा संभव नहीं है।''
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us