Ajay Devgan Singham: बॉलीवुड की हिट फिल्मों में से एक सिंघम सीरीज का तीसरा वर्जन का भी आने वाला है। जिसके लिए बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और डायरेक्टर रोहित शेट्टी के ‘सिंघम अगेन’ को लेकर सहमति बन चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी।
तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के साथ कैप्शन दिया, “#Xclusiv… अजय देवगन – रोहित शेट्टी ‘सिंघम अगेन… बिग न्यूज’ के लिए फिर से आए… सबसे सफल संयोजनों में से एक कभी – #अजय देवगन और निर्देशक #रोहित शेट्टी – एक बार फिर सहयोग करें… #सिंघमअगेन के लिए (हां, यही शीर्षक है) एक बार शुरू होगा #अजय #भोला से मुक्त है।”
सिंघम का तीसरा सिक्वल
बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ सुपरहिट कॉप फ्रेंचाइजी ‘सिंघम’ का तीसरा सिक्वल होगा है। हालांकि अभी इस प्रोजेक्ट पर और जानकारी आनी बाकी है। यानि कब शूटिंग शुरू होगी और कब रिलीज होगी। बता दें कि ‘सिंघम’ वर्ष 2011 में पहली बार रोहित शेट्टी के निर्देशन में रिलीज़ हुई थी जिसमें काजल अग्रवाल और प्रकाश राज ने मुख्य भूमिकाएँ निभाईं थी। फिल्म पर्दे पर हिट साबित हुई थी। इसके बाद साल 2014 में “सिंघम रिटर्न्स’ आई, जिसने एक बार रोहित शेट्टी को मालामाल कर दिया।
“सिंघम” सीरीज के अलावा, निर्देशक रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने “ज़मीन”, “गोलमाल” फ्रेंचाइजी और एक कॉमेडी फिल्म “ऑल द बेस्ट” जैसी फिल्मों में साथ काम किया है और सौभाग्य से इन सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं बताते चलें कि रोहित शेट्टी का अगला निर्देशन ‘सिर्कस’ है जिसमें रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज प्रमुख भूमिकाओं में हैं, और 23 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इसके अलावा रोहित एक आगामी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का भी निर्देशन कर रहे हैं, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं और यह विशेष रूप से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। दूसरी ओर, अजय को हाल ही में मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम 2’ में देखा गया था, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी।