Kannauj Lover: अजब प्रेम की गजब कहानी, प्रेमिका का कहीं और शादी करना नहीं मजूंर तो पहले उड़ाया, खुद के साथ किया काम

Uttar Pradesh (UP) Kannauj Lover Murder Case प्रेमिका का कहीं और शादी करना प्रेमी को मंजूर नहीं था। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। पुलिस ने मौके से

Kannauj Lover: अजब प्रेम की गजब कहानी, प्रेमिका का कहीं और शादी करना नहीं मजूंर तो पहले उड़ाया, खुद के साथ किया काम

रिपोर्ट- शिवम सैनी, कन्नौज

हाइलाइट्स

  • युवक ने पहले प्रेमिका को मारी गोली फिर खुद भी किया सुसाइड।
  • प्रेमिका का कहीं ओर शादी करना प्रेमी को नहीं था मंजूर।
  • पंचायत में हुए फैसले के बाद युवक ने युवती और खुद को किया खत्म

Kannauj Lover: उत्तर प्रदेश में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को गोली मार दी, उसकी मौत ऑन द स्पॉट हो गई, बताया जा रहा है कि प्रेमिका का कहीं और शादी करना प्रेमी को मंजूर नहीं था। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। पुलिस ने मौके से घटना स्थल से बंदूक बरामद की है मामले की जांच जारी है।

publive-image

जानकारी के मुताबिक, मामला कन्नौज के सुल्तानपुर गांव का बताया जा रहा है। युवक देवांश और युवती के नाम की पुष्टी दीप्ति के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि देवांश और दीप्ति दोनों अगल बगल गांव के निवासी थे। दोनों का काफ़ी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों एक दूसरे से किसी शादी समारोह में मिले थे। यहीं दोनों में प्यार हुआ बात शादी तक पहुंच गई। एसपी विनोद कुमार को घटनास्थल से लाइसेंसी बंदूक मिली है। वह बंदूक देवांश के पिता की बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें: UP Samajwadi Party: विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी की बड़ी कार्रवाई, तीन विधायकों को किया निष्कासित

प्रेमिका का कहीं ओर शादी करना प्रेमी को नहीं था मंजूर

दीप्ति और देवांश दोनो एक-दूसरे से प्यार करते थे और उनके गांव आस-पास ही थे। दोनो की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी और धीरे-धीरे दोनो में नजदीकियां बढ़ गईं। लेकिन जब दीप्ति के घरवालों को इस रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। देवांश को जब इस बात का पता चला तो उसने दीप्ति के होने वाले पति को धमकी दी। 

publive-image

इसके बाद दोनों परिवारों के बीच पंचायत हुई, जहां देवांश ने दीप्ति से दूरी बनाने का वादा किया। लेकिन इसके बावजूद उसने अपने वादे को तोड़ दिया और दीप्ति को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद देवांश ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

Up Sub District Magistrate Transferred: प्रदेश में देर रात दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, एक साथ 127 उप जिलाधिकारियों की बदली

 Up Sub District Magistrate Transferred: उत्तर प्रदेश रविवार देर रात एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस दौड़ी है, प्रदेश सरकार ने 127 उप जिलाधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इस ट्रांसफर में उन अधिकारियों का तबादला हुआ है जिनके स्थान पर तैनाती के तीन साल से ज्यादा पूरे हो चुके थे। इस सूची पर काफ़ी लंबे समय से वेटिंग में थी, जो रविवार देर रात जारी कर दी गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article