Ajab Gajab News: पत्नी को सांप से कटवाकर मार डाला, फिर करता रहा गुमराह, हुआ खुलासा तो कोर्ट ने सुनाई सजा

Ajab Gajab News: पत्नी को सांप से कटवाकर मार डाला, फिर करता रहा गुमराह, हुआ खुलासा तो कोर्ट ने सुनाई सजा Ajab Gajab News: The wife was killed by husband being bitten by a snake, then he kept on misleading, the court sentenced him when the disclosure was revealed

Ajab Gajab News: पत्नी को सांप से कटवाकर मार डाला, फिर करता रहा गुमराह, हुआ खुलासा तो कोर्ट ने सुनाई सजा

कोल्लम। केरल की एक अदालत ने पत्नी को सांप से डसवाकर उसकी हत्या करने के जुर्म में पति को सोमवार को दोषी ठहराया। अदालत ने सूरज को पिछले साल मई में 23 वर्षीय पत्नी उथरा को नींद में एक कोबरा से डसवाकर उसकी हत्या करने का दोषी ठहराया। कोल्लम की छठी अतिरिक्त सत्र अदालत ने कहा कि उसकी सजा की घोषणा बुधवार को की जाएगी। अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के पुलिस प्रमुख अनिल कांत ने कहा कि यह दुर्लभतम मामलों में से एक है जिसमें आरोपी को परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर दोषी पाया गया है।

मामले की जांच करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह इस बात का एक ज्वलंत उदाहरण है कि कैसे वैज्ञानिक और पेशेवर तरीके से हत्या के मामले की जांच की गई और उसका पता लगाया गया। उन्होंने तिरुवनंतपुरम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मामला मुश्किल था।’’ उन्होंने कहा कि जांच दल ने मामले को सुलझाने के लिए फोरेंसिक मेडिसिन, फाइबर डाटा, जानवर के डीएनए और अन्य सबूतों का विश्लेषण करने में बहुत मेहनत की।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article