Ajab Gajab News: खाना बनाने वाले बर्तन में बैठ शादी करने पहुंचा नवयुगल, जानें क्या है मामला

Ajab Gajab News: खाना बनाने वाले बर्तन में बैठ शादी करने पहुंचा नवयुगल, जानें क्या है मामला Ajab Gajab News: The newlyweds reached to get married sitting in the cooking utensils, know what is the matter

Ajab Gajab News: खाना बनाने वाले बर्तन में बैठ शादी करने पहुंचा नवयुगल, जानें क्या है मामला

अलप्पुझा। केरल में भारी बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन की दुखद घटनाओं के बीच एक अच्छी खबर आई है। यहां पेशे से स्वास्थ्यकर्मी एक जोड़ा सोमवार को जलमग्न सड़कों से जूझते हुए एल्युमीनियम के एक बड़े बर्तन में बैठ शादीघर तक पहुंचने और शादी के बंधन में बंधने में सफल रहे। थलावडी में एक मंदिर के निकट जलमग्न शादीघर में दोनों की शादी हुई।

शादी में बेहद गिनती के रिश्तेदार आए थे। टीवी चैनलों पर जोड़ा - आकाश और ऐश्वर्या - के खाना पकाने के बड़े बर्तन में बैठकर शादी के लिए जाने का दृश्य छाया रहा। जिले में बढ़ रहे जलस्तर की रिपोर्टिंग करने वहा संवाददाता आए हुए थे। बाढ़ के बीच इस अनोखी शादी की जानकारी मिलने पर वे वहां पहुंचे तो नवविवाहित जोड़े ने संवाददाताओं को बताया कि कोविड-19 महामारी की वजह से उन्होंने कम ही रिश्तेदारों को आमंत्रित किया था।

उन्होंने बताया कि उनकी शादी सोमवार को तय थी और शुभ मुहुर्त की वजह से वे इसे टालना नहीं चाहते थे। उन्होंने बताया कि वे कुछ दिन पहले मंदिर आए थे और तब वहां बिल्कुल पानी नहीं भरा था। पिछले दो दिनों में भारी बारिश की वजह से यहां पानी भर गया। दोनों स्वास्थ्यकर्मी हैं और चेंगन्नूर के एक अस्पताल में काम करते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article