Ajab Gajab News: कैप्टन अभिनंदन की तरह मूंछें रखना पड़ा महंगा, पुलिस आरक्षक निलंबित

Ajab Gajab News: कैप्टन अभिनंदन की तरह मूंछें रखना पड़ा महंगा, पुलिस आरक्षक निलंबितAjab Gajab News: Mustache like Captain Abhinandan was expensive, police constable suspended

Ajab Gajab News: कैप्टन अभिनंदन की तरह मूंछें रखना पड़ा महंगा, पुलिस आरक्षक निलंबित

भोपाल। भोपाल में कैप्टन अभिनंदन की तरह मूंछें रखना एक पुलिस आरक्षक के लिए मुसीबत बन गया।मूंछें रखने पर पुलिस मुख्यालय ने अनुशासनहीनता की श्रेणी में लाते हुए आरक्षक राकेश राणा को निलंबित कर दिया। दरअसल, लंबी मूंछों और लंबे बालों के चलते सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। इसको लेकर आदेश भी जारी किए गए है। ये आदेश सहायक पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जारी किए गए है। मामला ये है कि आरक्षक राकेश राणा भोपाल में विशेष पुलिस महानिदेशक कॉ-ऑपरेटिव फ्रॉड और लोक सेवा गारंटी के वाहन चालक है। लेकिन जब टर्न आउट चेक चल रहा था तब इस सिपाही के बाल बढ़े हुए हैं और मूंछें भी लंबी पाई गई।

जिसके बाद उन्हें अपने बाल और मुछ को ठीक से कटवाने के निर्देश दिए। लेकिन उन्होंने मूंछों और बालों को नहीं कटवाया। जिसके चलते उन्हें इसे यूनिफॉर्म सेवा में अनुशासनहीनता माना गया। इसके तहत सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। उधर आरक्षक राकेश राणा का कहना है कि मूंछें और बाल कटवाने के लिए पहले सलाह दी गई थी। राकेश राणा ने कहा, अभिनन्दन से प्रेरित होकर मूछें बढ़ाई थी। राजपूत हूं नौकरी भले ही जाए मूछें नहीं झुकेंगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article