Ajab gajab News: नई दुल्हन की तरह घर आया मोबाइल, देखता रह गया पूरा शहर

Ajab gajab News: नई दुल्हन की तरह घर आया मोबाइल, देखता रह गया पूरा शहरAjab Gajab News: Mobile came home like a new bride, the whole city was watching

Ajab gajab News: नई दुल्हन की तरह घर आया मोबाइल, देखता रह गया पूरा शहर

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी कस्बे में चाय वाले एक व्यक्ति ने अपनी पांच वर्षीय बेटी की ख्वाईश पूरी करने के लिए पहली बार एक नया मोबाइल फोन खरीदा और इस दिन को यादगार बनाने के लिए गाजे-बाजे के साथ अपनी बेटी को बग्गी में बिठाकर नाचते-गाते मोबाइल को दुकान से घर लेकर आया। वहीं इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है। चाय बनाकर बेचने वाले इस व्यक्ति का नाम मुरारी कुशवाहा है और वह शिवपुरी शहर के नीलगर चौराहा पर चाय बेचता है। उसने अपनी बेटी की ख्वाईश पूरा करने के लिए सोमवार की शाम यह मोबाइल फोन 12,500 रुपए में खरीदा और इस दिन को यादगार बनाने के लिए यह जुलूस निकाला।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Video-2021-12-21-at-23.12.57.mp4"][/video]

मुरारी ने बताया, मेरे घर में पहली बार मोबाइल फोन आया तो दुकानदार की दुकान से ढोल-धमाके एवं शहनाई बजाते हुए अपने घर इसे लेकर आया। इस जुलूस में एक बग्गी भी थी, जिसमें मैं अपनी बेटी को बिठाकर लाया। उन्होंने कहा कि उसके बाद मैंने अपने दोस्तों को घर पर पार्टी भी दी। मुरारी ने बताया कि पैसे कम होने के कारण बच्ची की इच्छा पूरी करने मोबाइल फोन को ईएमआई पर लिया है।

उन्होंने बताया, मेरी 5 साल की बच्ची है। वह मुझसे दो साल से बोल रही थी कि पापा आप शराब बहुत पीते हो। आप शराब पीना कम कर दो और इससे जो पैसे बचेंगे उससे मुझे एक मोबाइल फोन दिला देना। मुरारी कहा,मैंने बच्ची से बोला था, बेटी चिंता मत करो। हम ऐसा मोबाइल फोन लाएंगे कि पूरा शहर देखता रह जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article