Ajab gajab news: जिले में 10 घंटे से निकल रही है हैडपंप से आग, इकट्ठा हुए सैकड़ों ग्रामीण

Ajab gajab news: जिले में 10 घंटे से निकल रही है हैडपंप से आग, इकट्ठा हुए सैकड़ों ग्रामीणjab gajab news: Fire emanated from hand pump in the district, hundreds of villagers gathered

Ajab gajab news: जिले में 10 घंटे से निकल रही है हैडपंप से आग, इकट्ठा हुए सैकड़ों ग्रामीण

मुरैना। आपने अक्सर हैडपेंप से पानी आते तो देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी हैडपंप से आग निकलते देखा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है मुरैना से यहां करीब 10 घंटे से हैडपंप से आग निकल रही है। लगातार आग निकलने से गांव में कोतूहल बना हुआ है। वहीं हैडपंप के पास सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हुए हैं। वहीं आग निकली की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली उन्होंने मौके पर पीएचई और राजस्व विभाग जिसके बाद आग निकले की वजह का पता लगाया जा रहा है।

10 घंटे से निकल रही आग
बता दें कि हैडपंप से पिछले 10 घंटों से आग निकली रही है। आग सुबह 3 बजे से निकलना शुरू हो हुई थी। जिसके बाद ठेकेदार ने हैडपंप के ऊपर बेल्डिंग का ढक्कन लगा दिया। वहीं इस घटना के बाद गांव में लोगों की भीड़ लगी हुई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article