Ajab-Gajab News: कॉलेज में लड़ाई करना छात्रों को पड़ा महंगा, पुलिस ने दी अनोखी सजा

Ajab-Gajab News: कॉलेज में लड़ाई करना छात्रों को पड़ा महंगा, पुलिस ने दी अनोखी सजा Ajab-Gajab News: Fighting in college cost students dearly, police gave unique punishment

Ajab-Gajab News: कॉलेज में लड़ाई करना छात्रों को पड़ा महंगा, पुलिस ने दी अनोखी सजा

कोयंबटूर। तमिलनाडु के कोयंबटूर में पुलिस ने सामूहिक रूप से झगड़ा कर रहे महाविद्यालय के छात्रों को अनोखी सजा देते हुए उनसे संत-कवि तिरुवल्लुवर के दोहे लिखवाए। घटना रविवार को मदुक्करई में भगवान अयप्पा के वार्षिक उत्सव के अवसर पर हाथियों के जुलूस के दौरान हुई। कार्यक्रम स्थल पर युवकों के बीच कहासुनी हो गई जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। इस घटना को देख रहे लोगों में से किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस वहां पहुंची और 10 युवकों को अपने साथ थाने ले गई। बाद में उनकी पहचान छात्रों के रूप में हुई।

थाने के कर्मियों ने कहा कि मामला दर्ज करने पर उनके भविष्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर विचार करते हुए छात्रों को एक अच्छा और कठोर सबक सिखाया गया और उसने कुरल के कुल 1,330 में कम से कम 50 दोहे लिखने को कहा गया। छात्र थाने में मुश्किल से 10 या 12 दोहे लिख पाए। यह जानते हुए भी कि वे कम से कम 50 दोहे नहीं लिख पाए, पुलिस ने उन्हें जाने दिया। लेकिन पुलिस ने उनके माता-पिता को थाने बुलाया और बच्चों को अनुशासन सिखाने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article