AISSEE 2025: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल में छठी और नौवीं कक्षा के लिए आवेदन शुरू, ये है अप्लाई करने की आखिरी तारीख

AISSEE 2025: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल में सत्र 2025-26 में 6th और 9th में नामांकन को प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तिथि जारी कर दी गई है। एग्जाम पेन पेपर मोड में होगी यहां करें आवेदन।

AISSEE 2025

AISSEE 2025

AISSEE 2025: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल में सत्र 2025-26 में 6th और 9th में नामांकन को प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तिथि जारी कर दी गई है। 13 जनवरी 2025 तक https//exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि परीक्षा की तारीख अभी नहीं आई है, लेकिन परीक्षा पेन पेपर मोड में होगी।

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल में सत्र 2025-26 के लिए छठी और नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन तिथि घोषित कर दी गई है। आप 13 जनवरी 2025 तक https://exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा की तारीख अभी नहीं आई है, लेकिन परीक्षा पेन-पेपर मोड में होगी।

ध्यान से पढ़ लें डिटेल

नए सैनिक स्कूलों की कक्षा 6 में प्रवेश केवल AISSEE 2025 के माध्यम से किया जाएगा। आप आसानी से exam.nta.ac.in/AISSEE पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आप इसकी योग्यता, पात्रता, परीक्षा पैटर्न आदि को ध्यान से पढ़ लें।

छठी क्लास के लिए आयु 31 मार्च 2025 तक 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बालिकाओं का पंजीकरण केवल कक्षा 6 में लिया जाएगा। लड़कियों को सीटों की उपलब्धता के आधार पर नौवीं कक्षा में दाखिला दिया जाएगा। नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की आयु 31 मार्च 2025 तक 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लड़कियों के लिए भी प्रवेश खुला है।

यह भी पढ़ें- सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन में निकली ढेरों नौकरियां: 12 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, 1.5 लाख से ज्यादा होगी सैलरी

इस मोड में होगा एग्जाम

अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। एससी-एसटी के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपये और अन्य सभी श्रेणियों के लिए 800 रुपये है। यह परीक्षा देश के 190 शहरों में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। प्रश्न मल्टीपल चॉइस होंगे। आप एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा 150 मिनट की और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए 180 मिनट की होगी। छठी कक्षा में भाषा, गणित, बुद्धि, सामान्य ज्ञान तथा नौवीं कक्षा में गणित, बुद्धि, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी। छठी कक्षा में 300 अंकों की तथा नौवीं कक्षा में 400 अंकों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

न्यूनतम योग्यता अंक: छात्र को प्रत्येक अनुभाग में कम से कम 25% अंक और कुल मिलाकर 40% अंक प्राप्त करने होंगे। एससी, एसटी छात्रों के लिए यह शर्त नहीं है।

यह भी पढ़ें- नो डिटेंशन पॉलिसी खत्म: अब 5वीं और 8वीं में फेल हुए तो फिर से उसी क्लास में करनी होगी पढ़ाई, नहीं मिलेगा प्रमोशन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article