Cannes के Red Carpet पर जब Aishwarya Rai Bachhan उतरीं… तो लगा जैसे वक्त थम गया हो।
सफेद बनारसी साड़ी, भारी रूबी नेकलेस और मांग में गहरा लाल सिंदूर… बस इतना कह सकते हैं, शाही वापसी हो चुकी है।
एक तरफ जहां लोग उनके और अभिषेक के रिश्ते पर सवाल उठा रहे थे… वहीं ऐश्वर्या ने बिना कुछ कहे, सबकुछ कह दिया।
कुछ फैंस और Influencers का कहना है कि उन्होंने ऐसा करके ऑपरेशन सिंदूर का मैसेज पूरे विश्व को दर्शाया है…
सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। किसी ने कहा, ‘ये तो Paro 2.0 हैं’, तो किसी ने लिखा.. ‘बड़े घर की ठकुराइन आई हैं रेड कार्पेट पर राज करने।’
2002 में ‘देवदास’ के साथ जो शुरुआत हुई थी, आज भी उसी शान से चल रही है।
ऐश के इस लुक से एक बार फिर साबित हो गया कि Cannes की असली क्वीन कौन है!