/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Cannes-2024-Celebrities-First-Look.webp)
Cannes 2024 Celebrities First Look: 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय भी हिस्सा ले रही हैं। वे बेटी आराध्या के साथ फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंची हैं। आज जब अभिनेत्री कांस पहुंचीं तो वहां उनका जोरदार स्वागत हुआ।
/bansal-news/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2024/05/aishwarya-rai-bachchan-gets-clicked-with-aaradhya-2024-05-44411a8e4cd5e94ead8b1e63d44b91ff-16x9.jpg)
उनके भव्य स्वागत की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई तस्वीर में देखा जा सकता है कि गुलदस्ते के साथ उनका स्वागत किया गया। फैंस का प्यार देखकर ऐश्वर्या के चेहरे पर भी मुस्कान तैर आई।

गोल्डन ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं ऐश्वर्या
/bansal-news/media/post_attachments/images/web-stories/2024/05/16/webstory_aishwarya-rai-cannes-look-12-digi_6006-14.jpg)
हाथ में प्लास्टर बांधे ऐश्वर्या ने ब्लैक और गोल्डन गाउन में रेड कार्पेट पर वॉक किया। ऐश्वर्या इस ऑफ शोल्डर ड्रेस में बेहद सुंदर लगीं। ऐश्वर्या के गाउन में पीछे बड़ी सी वेल थी जिसपर गोल्डन रंग से फूल बने हुए थे।
इस गाउन के साथ ऐश्वर्या ने बेबी पिंक कलर की स्लीव्स कैरी की थीं। उनकी स्लीव्स उनके गाउन के पीछे के हिस्से से जुड़ी थीं। इस गाउन के साथ ऐश्वर्या ने न्यूड मेकअप किया हुआ था और बाल खोले हुए थे। वहीं, कानों में ऐश्वर्या ने गोल्डन हूप्स हपने हुए थे।
सोनाक्षी के लुक को किया कॉपी

अब ऐश्वर्या और सोनाक्षी के लुक की चर्चा हो रही है। फैन्स का कहना है कि ऐश्वर्या ने सोनाक्षी को कॉपी किया है.
3D बटरफ्लाई गाउन में दिखीं एक्ट्रेस
ऐश्वर्या राय ने यहां फाल्गुनी शैन पीकॉक के फ्लोर टच गाउन में अपना जलवा दिखाया है। ऐश के चेहरे पर सॉफ्ट मेकअप अप्लाई किया गया है। ऐश के गाउन की बात करें इसमें ब्लैक कलर के गाउन पर व्हाइट और गोल्डन रंग से मैच किया है। इससे पहले यह 3डी बटरफ्लाई गाउन को उर्फी जावेद ने मुंबई में पहना था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us