Airtel Down: फिर कम हुई एयरटेल की तेज रफ्तार ! कोलकाता में परेशान होते रहे यूजर्स, ट्वीटर पर मीम्स की आई जमकर बाढ़

एयरटेल इंडिया की सेवा फिर से डाउन हो गई है यह घटना कोलकाता में देखी गई जहां पर यूजर्स एयरटेल की सेवा डाउन होते ही परेशान होते नजर आए।

Airtel Down: फिर कम हुई एयरटेल की तेज रफ्तार ! कोलकाता में परेशान होते रहे यूजर्स, ट्वीटर पर मीम्स की आई जमकर बाढ़

कोलकाता।Airtel Down इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर एयरटेल इंडिया की सेवा फिर से डाउन हो गई है यह घटना कोलकाता में देखी गई जहां पर यूजर्स एयरटेल की सेवा डाउन होते ही परेशान होते नजर आए।

जानें खबर 

आपको बताते चलें कि, भारती एंटरप्राइजेज के स्वामित्व वाली अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता एयरटेल इंडिया को कोलकाता में आउटेज का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उपयोगकर्ताओं ने अनोखे तरीके से निराशा व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।

दूसरा सबसे बड़ा प्रदाता 

आपको बताते चलें कि, एयरटेल भारत में मोबाइल दूरसंचार सेवाओं का दूसरा सबसे बड़ा प्रदाता है और ब्रॉडबैंड इंटरनेट और सब्सक्रिप्शन टेलीविजन सेवाओं का प्रदाता भी है। जहां पर बीते रात एक साथ सेवाएं बाधित हो गई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article