गुवाहाटी। Airtel 5G Service दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार गुवाहाटी में अपनी 5जी सेवाओं की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
जाने एयरटेल का बयान
एयरटेल ने बयान में कहा ग्राहकों को ‘एयरटेल 5जी प्लस’ सेवाएं चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध होंगी क्योंकि कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और विस्तार कर रही है। बयान में कहा गया है, ‘‘नेटवर्क का व्यापक विस्तार होने तक 5जी सक्षम उपकरण वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत के उच्च-गति की सेवा एयरटेल 5जी प्लस का आनंद ले सकेंगे।
Advertisements
पूरा पोर्टफोलियो करेगा मजबूत
हालांकि, नवीनतम तकनीक शहर के चुनिंदा स्थानों पर ही उपलब्ध है।’’ कंपनी ने कहा कि ‘एयरटेल 5जी प्लस’ उसके द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं के पूरे पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा।